दूसरे दिन भी विद्यालय में एक स्टाफ सहित 4 छात्राए निकली पाजेटीव
पिथौरा /क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे करोना संक्रमण के मामले में क्षेत्र में मचा हड़कंप महासमुंद जिले के पिथौरा कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में दूसरे दिन भी 4 छात्राए निकली करोना पाजेटिव 100 छात्राओं में कुल 15 छात्राओं के पाजेटिव होने के बाद विद्यालय में लगा ताला ।सुरक्षा को ध्यान में रखते हुवे शिक्षा विभाग ने एक सप्ताह का अवकाश घोषित कर सभी छात्राओं को घर भेजा।
ज्ञात हो कि हल्की सर्दी खासी के बाद कल स्वास्थ्य विभाग ने छात्राओं के टेस्ट में 12 छात्राए संक्रमित हुई थी। आज फिर टेस्ट में 4 छात्राए करोना संक्रमित मिली जिसके बाद शिक्षा विभाग ने विद्यालय में 1 सप्ताह का अवकाश घोषित किया है।