श्री श्री सोलापुरी माता पूजा उत्सव में सुहागिन महिलाओं के लिए कुमकुम पूजा का आयोजन
बिलासपुर/ यु मुरली राव – श्री श्री सोलापुरी माता पूजा उत्सव समिति पोटर खोली के तत्वाधान में आज सुबह 9 .00 बजे पूजा पंडाल में सुहागन महिलाए हेतु कुम कुम पूजा का आयोजन समिति द्वारा आयोजित की गई यह पूजा महिलाये अपने परिवार को सुख समृद्धि, धीर्ग आयु एवं अपने सुहाग की रक्षा के लिए किया जाता है यह पूजा उपवास रखकर किया जाता है पूजा 3 घंटे का था। सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया एवं कुम कुम पूजा में आए हुए सभी श्रद्धालुओं के लिए भंडारे भोजन की व्यवस्था की गई। यह पूजा उत्सव 9 अप्रैल से 16 अप्रैल तक आयोजित है।