GPM: वनविभाग ने 7 लाख की अवैध इमारती लकड़ियां की जब्त, 5 आरोपियों को भी पकड़ा
गौरेला पेंड्रा मरवाही (GPM)/ मरवाही वन मंडल के गौरेला वन परिक्षेत्र में वन विभाग के अधिकारियों और पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कीमती सागौन की लकड़ियों की तस्करी की जा रही है. कुछ लोग पिकअप से लकड़ियां बिलासपुर ले जा रहे हैं. इसके बाद पीपरखूंटी इलाके के जोबा टोला में संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें 18 लकड़ी का लट्ठा जब्त किया गया है.कार्रवाई में 3 गाड़ियों भी जब्त की गई हैं, जिनकी मदद से लकड़ियों की तस्करी हो रही थी. वहीं 5 आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है. वन विभाग ने मामले में पीओआर काटकर आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है.वाहन की पायलेटिंग कर रहे ब्रेजा कार को भी पुलिस ने जब्त करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी दीपक राठौर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा. उसके 4 साथी विनोद मिश्रा पेंड्रा, सुशील राठौर, बबलू राठौर और सूरज सिंह राठौर निवासी भदौरा को गिरफ्तार किया है.