प्रांतीय वॉच बलरामपुर।

नगर सेना बलरामपुर द्वारा अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह का किया गया आयोजन कलेक्टर ने जन जागरूकता को अग्नि दुर्घटना से बचाव के लिए बताया आवश्यक

Share this

नगर सेना बलरामपुर द्वारा अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह का किया गया आयोजन,कलेक्टर ने जन जागरूकता को अग्नि दुर्घटना से बचाव के लिए बताया आवश्यक

बलरामपुर / आफताब आलम -राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस 14 अप्रैल के अवसर पर अग्नि सुरक्षा बचाव कार्य में शहीद हुए अग्निशमन अधिकारी/कर्मचारी के आत्मा की शांति के लिये कार्यालय जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी नगर सेना बलरामपुर के कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन धारण किया गया। बलरामपुर के जिले वासियों को अग्नि सुरक्षा उपाय के प्रति जागरूक करते हुये बलरामपुर पुराना बस स्टैंड से संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय तक अग्निशमन कर्मचारियों एवं जवानों के द्वारा मौन रैली भी निकाली गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने अग्नि दुर्घटना से होने वाले नुकसान एवं बचाव के उपाय कर्मचारियों/जवानों को बताया साथ ही अग्नि दुर्घटना से बचाव के लिए जन जागरूकता को आवश्यक बताया। इस अवसर पर सभी जवानों को निर्देशित किया गया कि वे सभी स्कूल, कॉलेजों, हॉट-बाजार एवं सभी रहवासी एवं कामर्शियल क्षेत्र में जाकर आम जनता को अग्नि सुरक्षा के उपायों के प्रति जागरूक करें।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एस.एस. पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्री शशी चौधरी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बलरामपुर श्री भरत कौशिक, अग्निशमन केन्द्र प्रभारी अधिकारी उपनिरीक्षक, अखिलेश कुमार, फायरमेन श्रवण कुमार लकड़ा, सुनील एक्का, फ्रांसिस जेवियर व मेजर संजय पटेल, शिवप्रवेश दुबे एवं नगर सेना के जवान उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *