संजय महिलांग
नवागढ़। विधानसभा का एकमात्र महाविद्यालय शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 14 अप्रैल को 132 वीं जयंती मनाई गई जयंती महाविद्यालय नवागढ़ के छात्र छात्राओं के द्वारा आयोजित हुई जिसमें बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की शैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए पूजा अर्चना कर उनके विचारों को याद किया गया और जयंती मनाई इस अवसर पर मुख्य रूप से छात्र नेता परमेश्वर पात्रे,शिखा गेडाम,अजीत चतुर्वेदी,युगराज वर्मा,सुशील भारती,सुनील कांडले,टांकेश्वर साहू,विजय चतुर्वेदी, जलेश्वर, सी एल बारगाह, प्रोफेसर महेंद्र साहू आदि लोग मौजूद रहे अंत में छात्र नेता परमेश्वर पात्रे ने बताया की बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने लिए पूरे मानवता के उत्थान के लिए हमेशा कार्य किया ऐसे महापुरुष के विचारों को वर्तमान युग में सभी को स्मरण करने की जरूरत है व भारतीय संविधान के नियमों को हम सभी को पालन करने की जरूरत है इस प्रकार की महाविद्यालय में आयोजन के लिए सी एल बारगाह ने सभी छात्र छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा महाविद्यालय में सभी तरह की गतिविधियों जरुरी होती है।