बलरामपुर ।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल कुशवाहा के नेतृत्व में बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती का हुवा आयोजन।

Share this

कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल कुशवाहा के नेतृत्व में बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती का हुवा आयोजन

बलरामपुर /आफताब आलम –

बाबा साहब ने अपना सारा जीवन भारतीय समाज में व्याप्त जाति व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष में बिता दिया,उन्होंने भारतीय समाज में समानता लाने के लिए कई प्रयास किए।

 

बलरामपुर/ बलरामपुर जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल कुशवाहा के नेतृत्व में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई।
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर जिले के प्रभारी वीरेंद्र सिंह प्रदेश समन्वयक तथा निचिकेता जयसवाल प्रभारी महामंत्री संगठन उपस्थित थे।
इस अवसर पर बाबा साहब के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित करते हुए, पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस अनिल कुशवाहा ने कहा की डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भारत के संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे, बाबा साहब ने अपना सारा जीवन भारतीय समाज में व्याप्त जाति व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष में बिता दिया उन्होंने भारतीय समाज में समानता लाने के लिए कई प्रयास किए दलितों पिछड़ों को उनका अधिकार दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष किया मजदूर वर्ग व महिलाओं के अधिकारों को उन्होंने समर्थन किया।
पिछड़ा वर्ग जिला कांग्रेस के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आज डॉक्टर अंबेडकर के जयंती पर जिले के प्रभारी वीरेंद्र सिंह प्रदेश समन्वयक तथा निचिकेता जयसवाल प्रभारी महामंत्री संगठन ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि धर्म वर्ग जाति भेद से परे संविधान में समानता का अधिकार हर किसी के लिए उपलब्ध कराने का श्रेय डॉ अंबेडकर को जाता है, परंतु वर्तमान में भारतीय संविधान संकट में है,जहां अभिव्यक्ति की आजादी पर भी सरकार पाबंदी लगाने की दिशा में आगे बढ़ रही है, देश के संसद में प्रजातंत्र के तरीके से चुने गए सांसदों को बोलने नहीं दिया जाता है, संविधान के संरक्षण की समूची जिम्मेदारी कानूनविदों की है। हमारे देश में संविधान का ही राज चलता है, डॉक्टर अंबेडकर ने जो राह हम सबको दिखाई है उस पर ही हमें बढ़ना है और समानता भाईचारे और सौहार्द्र को हमेशा बनाए रखना है।
वही जिला अध्यक्ष अनिल कुशवाहा ने कहा कि हमारा संविधान हमें अधिकारों के माध्यम से ही शक्ति और संरक्षण प्रदान करता है,भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर स्वतंत्रता समानता और भाईचारा पर विश्वास करते थे, वर्तमान परिस्थितियों में संविधान की व्याख्या लोग अपने अपने तरीके से कर रहे हैं परंतु हमारे भारतीय संविधान ने जो समानता स्वतंत्रता हमें प्रदान की है उसके बूते हमें अनेकता में एकता बनाए रखनी है जो हमारे संविधान निर्माताओं और डॉक्टर अंबेडकर की मूल मंशा थी, हमें डॉक्टर अंबेडकर के बताए रास्ते पर चलकर भारत के नव निर्माण की संकल्प लेनी है।
इस अवसर पर भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया और सभी लोगों ने शपथ भी ली।
कार्यक्रम के दौरान समर बहादुर सिंह,जशिम अंसारी,परमेश्वर गुप्ता,बिमलेश यादव,नेयाज अहमद,इंद्रदेव गुप्ता, व पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के सदस्य तथा कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद ।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *