सीपत स्टेशन में भारत रत्न डॉ भीम राव अंबेडकर जी की 132 वीं जयंती समारोह का आयोजन
सीपत/ मनोज शर्मा –सीपत स्टेशन में भारत रत्न डॉ भीम राव अंबेडकर जी की 132 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई| इसके बाद सभी ने वृक्षारोपण किया| इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (प्रचालन व अनुरक्षण ) श्री स्नेहशीष बनर्जी तथा उपस्थित महाप्रबंधकगण , कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों ने डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया| मुख्य अतिथि ने सभी को संविधान की प्रस्तावना का पठन कराया तथा बेहतर कार्य करने के लिए संविदा श्रमिकों को पुरस्कृत किया|