प्रांतीय वॉच

डॉ अम्बेडकर ने सामाजिक समरसता को कायम रखने में दिया प्रमुख योगदान : विकास दीवान

Share this

संजय महिलांग

भाजपाइयों ने मनाई बाबा साहब अंबेडकर की जयंती

नवागढ़। भारतीय जनता पार्टी नवागढ़ कार्यालय में शुक्रवार को भारतरत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास धर दीवान सहित पदाधिकारियों ने डॉ. अंबेडकर के छायाचित्र पर पुष्पांजलि देकर नमन किया। प्रमुख आयोजन के साथ साथ पार्टी ने विभिन्न बूथ स्तर पर कार्यक्रम किए।

जिला उपाध्यक्ष विकास दीवान ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने समाज में सामाजिक समरसता को कायम रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बाबा साहब ने आजादी के बाद भारत के संविधान के निर्माण में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया। जीवन के हर पड़ाव पर संघर्षों को पार करते हुए उन्होंने हर सफलता प्राप्त करते हुए सभी के प्रेरणास्रोत बने।

मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता भी हर बूथ पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर के आदर्शों पर काम कर रही है। पीएम मोदी के योजनाओं के तहत, गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाया जा रहा है।

इस दौरान बुथ अध्यक्ष कन्हैया भोई, सचिव होरिलाल रजक, पूर्व नप अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग, महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु राय, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी, पूर्व जनपद सदस्य निमिराज सोनवानी, मिन्टू बिसेन, सुरेश साहू, टीकम गोस्वामी, रमेश निषाद, सुरेश निषाद, गोलू सिन्हा, राजा खान, बाबूलाल रजक, फुलचंद साहू, कृष्ना ध्रुव, राजा, रमेश मेहर, राजेश चतुर्वेदी, मोहन चेलक, दिनेश चौहान, नरेन्द्र बंजारे सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *