बिलासपुर वॉच

युवा नेताओं ने स्व. बी आर. यादव उद्यान मे प्रकाश व्यवस्था एवं बाल उपकरण एवं सम्पूर्ण उन्नयन कार्य हेतु ज्ञापन सौंपा

Share this

युवा नेताओं ने स्व. बी आर. यादव उद्यान
मे प्रकाश व्यवस्था एवं बाल उपकरण एवं सम्पूर्ण उन्नयन कार्य हेतु ज्ञापन सौंपा

बिलासपुर/ वॉच ब्यूरो –

रावत नाच महोत्सव समिति एवं नवयुवक यादव
समाज एवं पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी के द्वारा जिलाधीश सौरभ कुमार को स्व. बी आर. यादव उद्यान बृहस्पति बाजार को स्मार्ट सीटी परियोजना के अंतर्गत लेकर प्रकाश व्यवस्था एवं बाल उपकरण एवं सम्पूर्ण उन्नयन कार्य हेतु ज्ञापन सौंपा।

रात्रि कालीन समय में प्रकाश व्यवस्था नही होने के कारण असामाजिक तत्वो का जमावड़ा बना रहता है, जिससे आस-पास के रहने वाले परिवारिक लोगों को बहुत समस्या हो रही है। इसलिए ज्ञापन सौपा गया. इसमें प्रमुख रूप से दिनेश सिरिया प्रदेश महामंत्री कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग आदित्य यादव सदस्य रावत नाच महोत्सव समिति महावीर साहू, जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी सूरज मरकाम हिरा यादव, राहुल हंसपाल, महामंत्री (एन.एस.यू.आई.) . विकास तिवारी, मनीष अग्निहोत्री, अनिल श्रीवास, अजय वाहने मनीष यादव, प्राकृत यादव, जिला महासचिव युवा कांग्रेस आशीष यादव, सुनील यादव, अरुण यादव, ध्रुव यादव, सत्यनारायण गुप्ता, प्रशांत यादव, शंकर यादव, बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *