बिलासपुर वॉच

एनटीपीसी ने शुरू किया कौड़िया जाने वाली सड़क निर्माण कार्य

Share this

एनटीपीसी ने शुरू किया कौड़िया जाने वाली सड़क निर्माण कार्य

बिलासपुर सीपत /दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच में प्राकशित खबर से एनटीपीसी ने दर्रा भांठा रेलवे ब्रिज से कौड़िया जाने वाली मुख्य मार्ग व जांजी देवरी और हरदाडीह की सडक जो कौड़िया पहुंच मार्ग मे आते है वे सड़क बद से बत्तर जर्ज़र हो चुका था एन टी पी सी का भारी वाहन चलने से सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे व नाली का पानी सडक मे आने कारण कीचड़ में तब्दीक हो चुकी है सड़क जजर्र हो चुकी है जिसमे रोज राहगीर आवागमन कर रहे है गड्ढे में पानी भरने के कारण सड़क राहगीरों की दुर्घटना का खतरा रहता था जिसे देख 3 अप्रेल को कौड़िया के सरपंच रेखा धर्मेन्द्र श्रीवास्तव ने एनटीपीसी परियोजना प्रमुख के नाम से ज्ञापन दिया था की एनटीपीसी शीघ्र अतिशीघ्र रोड का सुधार कार्य करे अन्यथा 10 दिवस के भीतर सुधार कार्य नहीं होने पर ग्रामीणों द्वारा मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर राख़ड़ वाहनों को रोका जायेगा जिसका पूरा जिम्मेदारी एन टी पी सी प्रबंधक का होगा जिसे देख एन टी पी सी प्रबंधक ने दर्रा भांठा रेलवे ब्रिज से कौड़िया जाने वाली सड़क रिपेरिंग का कार्य शीघ्र ही शुरू कर दिया जिसे देख कौड़िया के सरपंच रेखा धर्मेन्द्र श्रीवास्तव ने एनटीपीसी परियोजना प्रमुख का आभार जताया और मुख्य मार्ग पर चक्का जाम नहीं करने की बात कही।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *