स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आकाशवाणी केन्द्र रायपुर में अभियांत्रिकी भंडार की गई सफाई*
रायपुर/
स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आज, 12 अप्रैल, 2023 को आकाशवाणी केन्द्र, रायपुर में अभियांत्रिकी भंडार सफाई की गयी । इस सफाई अभियान में आकाशवाणी केन्द्र, रायपुर के निदेशक, श्री संजय कुमार मिश्रा, कार्यक्रम प्रमुख श्री लखन भौर्य और समाचार एकांश के प्रमुख श्री विकल्प रंजन शुक्ल सहित सभी प्रभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया ।
गौरलतब है किआकाशवाणी केन्द्र, रायपुर द्वारा 10 अप्रैल से 24 अप्रैल, 2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है । इस दौरान स्वच्छता की दिशा में अभिनव पहल की जाएगी, साथ ही नई कार्य योजना बनाकर स्थायी तंत्र विकसित किया जाएगा । इस दौरान प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है ।
***