
*शोक / संदेश*
*संतोष सिंह ठाकुर*
_________________________ (बिलासपुर )बिलासपुर के कुदुडंड निवासी युवक संतोष सिंह ठाकुर उर्फ सत्वेंद्र सिंह ठाकुर पिता स्व,श्री विभीषण सिंह ठाकुर का आज रात्रि आकस्मिक निधन हो गया है। वे लगभग 28 वर्ष के थे। वे अपने पीछे मां,3 बहने भांजी भांजे से भरा पूरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गए। इनका अंतिम संस्कार आज सरकंडा मुक्तिधाम में किया जाएगा।
