बिलासपुर वॉच

सीपत थाने की अजीबो गरीब दास्ता, सेनोस्फियर चोरी के मामले में सरगना को छोड़ मजदुरो पर कार्यवाही

Share this

सीपत थाने की अजीबो गरीब दास्ता, सेनोस्फियर चोरी के मामले में सरगना को छोड़ मजदुरो पर कार्यवाही

बिलासपुर

०० सेनोस्फियर चोर को सीपत पुलिस ने पकड़ा मगर मुख्य सरगना को साठ-गाठ कर छोड़ा

०० एनटीपीसी से बिना वर्क आर्डर लिए सुपरवाईजर करा रहा था मजदूरो से सेनोस्फियर की चोरी

०० सीपत पुलिस मजदूरो को गिरफ्तार किया जबकि ठेका कंपनी व सुपरवाईजर भी है चोरी के दोषी

०० ठेका कंपनी के सुपरवाईजर ने सीपत पुलिस से साठ-गाठ कर पुरे मामले को मजदूरो पर थोपा

०० पुलिस के उच्चाधिकारियों को मामले में लेना चाहिए संज्ञान, दोषियों के खिलाफ होनी चाहिए कार्यवाही

 

बिलासपुर| एनटीपीसी के राखड बाँध से निकलने वाले सेनोस्फियर की चोरी के मामले में सीपत पुलिस ने मजदूरो को तो पकड़ लिया मगर इस चोरी को अंजाम देने वाले मुख्य सरगना जो नेशनल पॉवर एंड इंजीनियंरिंग ठेका कंपनी व सुपरवाईजर किशोर बेहरा है उसे अभयदान दे दिया है| चोरी की घटना में मुख्य सरगना को गिरफ्तार ना कर सीपत पुलिस ने मामले को रफा-दफा करने ठेका कंपनी व सुपरवाईजर किशोर बेहरा के साथ मिलीभगत कर पूरा मामला मजदूरो पर डाल कर अपनी पीठ थपथपा रही है इस मामले में सीपत पुलिस की कार्यप्रणाली लेकर बड़ा सवाल भी खड़ा कर रहा है कि आखिरकार मुख्य सरगना के खिलाफ पुलिस कार्यवाही क्यों नहीं कर रही है|

 

गौरतलब है कि एनटीपीसी सीपत थर्मल पावर प्लांट के राखड बाँध से निकलने वाला सिनोस्फियर की चोरी पिछले दिनों से हो रही है, उक्त कार्य को बिना किसी वर्क आर्डर प्राप्त किये बिना ही गाँव वाले मजदुर के माध्यम से निकलवाया जा रहा है। यह कार्य नेशनल पावर एंड इंजिनियरिंग से सुपरवाईजर किशोर बेहरा द्वारा कराया जा रहा है। इस मामले में जब एनटीपीसी से जानकारी लिया गया थो उन्होंने बताया कि 17/03/2022 एम्एसटीसी के माध्यम से टेण्डर लिया गया है। उक्त कंपनी के द्वारा बीड किया गया है, जिसकी राशि 276,00000 /- (दो करोड़ छिहत्तर लाख रूपये) भरा गया है पर इसमें लगने वाला 10% ईएम्डी जो कि ठेण्डर के 15 दिवस में जमा करना रहता है वह नेशनल पावर एंड इंजिनियरिंग के द्वारा न तो ईएमडी भरा गया है और न ही विधिवत एनटीपीसी से वर्क आर्डर प्राप्त हुआ है। ऐसी स्थिति में बिना वर्क आर्डर के नियम विरूद्द कार्य एनटीपीसी को बिना बताए सिनोस्फियर कलेक्शन पिछले कई दिनों से प्रारंभ है। सेनोस्फियर चोरी के मामले में नेशनल पावर एंड इजिनियरिंग का कार्य चोरी श्रेणी में आता है विधि के अनुसार नेशनल पावर एंड इंजियिरिंग कंपनी तथा उनके सुपरवाईजर किशोर बेहरा के खिलाफ भी अपराधिक मामला दर्ज कर कार्यवाही की जानी चाहिए थी लेकिन सीपत पुलिस द्वारा ऐसा नहीं किया गया जो इनकी कार्यप्रणाली को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है|

सीपत थाने में दलाल कर रहे मामला रफा-दफा :- सीपत थाने में जब कोई अपनी फ़रियाद लेकर पहुचता है तो पुलिस से पहले उन्हें दलाल मिलते है जो किसी भी फरयादी की गुहार से पहले ही अपनी दलाली का जौहर दिखाकर दोनों पक्षों से मोटी रकम लेकर मामला ही रफा दफा कर देते है| सूत्रों की माने तो एक तथाकथित दलाल थाना परिसर में स्थित हनुमान मंदिर के हमेशा मौजूद रहता है तथा अपने आपको हनुमान भक्त होने का दावा करता है लेकिन भक्ति की आड़ में तथाकथित दलाल थाने में आने वाले मामलों को बाहर ही रफादफा कर मोटी रकम की वसूली कर लेता है वही थाना प्रभारी के मुह चढ़े इस तथाकथित दलाल की थाना में भी काफी चलती है जिसके चलते इसका काम कभी नहीं रुकता है| सूत्रों की माने तो तथाकथित दलाल थाने में अपनी दुकानदारी चला रहे है जबकि थाना प्रभारी सहित अन्य स्टाफ की सुबह से लेकर देर रात तक तथाकथित दलाल सेवा में जुटा रहता है जिसकी वजह से कानून व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है वही क्षेत्रवासियों की फ़रियाद सीपत थाना पुलिस द्वारा नहीं सुनी जा रही है|

पुलिस अधीक्षक सीसीटीवी से देख सकते है सीपत थाने में की कार्यप्रणाली :- सीपत थाना प्रभारी हरीश टांडेकर जब से थाना प्रभारी के रूप में कार्यभार संभाला है तब से ये सुर्खियों में रहते हैं,आम जनता की कोई पूछ परख नहीं है,वही दलाल मालामाल हो रहे हैं| ऐसे तो बिलासपुर पुलिस अधीक्षक सराहनीय कार्य कर रहे है निजात अभियान चलाकर आमजनता को नशे की गिरफ्त से आजादी दिलाने में लगे हुए है मगर यक्ष सवाल यह है कि क्या सीपत पुलिस थाना में क्षेत्रवासियों की फ़रियाद सुनी जा रही है? पुलिस अधीक्षक को इस थाने की औचक निरिक्षण कर थाने में कानून व्यवस्था से सम्बंधित सभी तथ्यों की जांच कर सीसीटीवी में मौजूद अन्य क्रियाकलापों की जांच करनी चाहिए ताकी थाने की अवैध गतिविधियों पर लगाम लग सके वही क्षेत्रवासियों की सुचारू रूप से फ़रियाद सुनी जाए व उन्हें न्याय मिल सके|

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *