बिलासपुर वॉच

श्री श्री सोलापुरी माता पूजा उत्सव पोटर खोली मे प्रारंभ

Share this

श्री श्री सोलापुरी माता पूजा उत्सव पोटर खोली मे प्रारंभ

बिलासपुर/यु मुरली राव – श्री सोलापुरी माता पूजा उत्सव समिति पोर्टर खोली के तत्वधान में सोमवार को त्रिपुर सुंदरी माँ मरीमाई मदिंर न्यू लोको कॉलोनी से गीली हल्दी से निर्मित मां सोलापुरी माता जी की पूजा अर्चना कर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें देवी आराधना की डपली बाजा, ढोल ताशा बाजा के साथ माँ काली की जीवंत झांकी के साथ नगर भ्रमण पर माता जी निकली। यह शोभायात्रा मरीमाई मंदिर से प्रारंभ होकर पोर्टर खोली, अन्नापूर्णा कॉलोनी, शिव विहार नया पारा, न्यू लोको कालोनी होते हुए पोटेट खोली बिजली ऑफिस के पास स्थित पूजा पंडाल में लाकर स्थापित की गई। भक्तों के द्वारा शोभायात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया जिसमें भक्तों ने शोभायात्रा में शामिल लोगों को फल, शर्बत, भोग, पानी वितरित किया सोलापुरी माता उत्सव समिति पोर्टर खोली के द्वारा यह पूजा उत्सव 20 वा वर्ष है! इस वर्ष भी खड़कपुर से आए पुजारी भास्कर राव एवं उनकी पूरी टीम द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की जा रही है मंगलवार शाम को देवी माता मूर्थ्यालम्मा के रूप में भक्तों को दर्शन दिए यह की सोलापुरी माता हर दिन अलग-अलग देवी के रूप में भक्तों को दर्शन देंगे यह पूजा उत्सव 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक आयोजित है पूजा को सफल बनाने में समिति के सदस्य डी- राजा राव, एम, श्रीनू राव. पी. शेखर राव, के माधव राव, वी.. एन. आर. राव, पी देवराजू, एस. किशोर, बी. रामेश, सुशांत सामंता, एम- प्रफुल्ल कुमार, शिवा, राजेश रेड्डी, धनराज, धीरज कुमार, प्रकाश राज, मोहन, समीर, कुनाल कुमार, राव, आशीष राय, पृथ्वी, दौलत, के. वेकट राव, एम-वेकट राव, डी अखिलेश कुमार, पांच बाल पुजारी का नाम बबलू सोनानी, बी. के. चैतन्य. पंकज ओझा, अरुण पटेल, सुभम दास आदि है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *