जयरामनगर साप्ताहिक बाजार का ठेका नीलामी 12 अप्रैल को, कोई भी व्यक्ति सदस्यता ले सकते हैं नीलामी में भाग
बिलासपुर| जयरामनगर /अमित खुटे – साप्ताहिक बाजार का ठेका नीलामी 12अप्रैल दोपहर 1 बजे निश्चित किया गया, इस ठेके की नीलामी के इच्छुक व्यक्ति बाजार ठेका के लिए 25 हजार सुरक्षित धन राशि जमा कर,उक्त बाजार ठेका लेने में अपना उपस्थिति दर्ज करा सकतें है|
ज्ञात हो की जयरामनगर साप्ताहिक बाजार ठेका नीलामी के लिए प्रेम दास मानिकपुरी कोटवार द्वारा ग्राम पंचायत जयरामनगर खैरा में मुनादी कर लोगो को जागरूक किया रहा हैं,जिसका सभी वर्ग फायदा उठाकर साप्ताहिक बाजार का ठेका लेकर उक्त बाजार के विकास में अपनी भागीदारी निभा सके|
जयराम नगर के साप्ताहिक बाजार, क्षेत्र के मिशन,भनेशर, कुडूभाता, पाराघाट, कोसमडीह, देवगांव, मोहतरा, भदौरा, गतौरा, लिमतरा,परसदा, भिलाई, रलिया,सुखरीपाली, हरदाडीह, नवागाव, मुडपार, तेंदुवा, एरमशाही, कछार, बेलटुकरी सहित आसपास के 35से 40गांव के लोग जयराम नगर के साप्ताहिक बाजार मे अपना खरीदी करते है,साथ ही राउत बाजार एवम मड़ई का भी बड़े उत्साह के साथ लोग लुफ्त उठाते थे, उस समय टूरीन टाकीज, ढेलवा, चकरी,और कई मनोरंजन के साधन का आनद लेने पूरे परिवार के साथ लोग आते थे |