Accident

अवैध शराब कोच्चिया घर पहुंच सेवा करते हैं युवकों को पुलिस ने दौड़ाया,आया ट्रैक्टर की चपेट में ,शराब का शीशा लगा पेट में, गंभीर स्थिति में बिलासपुर रिफर।

Share this

अवैध शराब कोच्चिया घर पहुंच सेवा, युवकों को पुलिस ने दौड़ाया,आये ट्रैक्टर की चपेट में ,शराब की बोतल का शीशा लगा पेट में, गंभीर स्थिति में बिलासपुर रिफर।

मस्तूरी/अमित खुटे – जनपद क्षेत्र के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम चिल्हाटी में बीती रात लगभग 8 बजे के आसपास बाइक से अवैध शराब लेकर जा रहे युवक और एक नाबालिग सामने से आ रहे ट्रैकटर की चपेट में आ गया जिससे बाइक चला रहे युवक की पेट में शराब की सीसी पेट में घुस गई जिसके कारण गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे 108 की मदद से मस्तूरी स्थित स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर सिम्स रिफर किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम जोंधरा निवासी जय कुमार पटेल पिता पिंटू पटेल उम्र 24 वर्ष अपने एक नाबालिग साथी के साथ अपने डिल्क्स बाइक में भारी मात्रा में अन्य जगह अवैध शराब छोड़ने जा रहे थे जो रात 8 बजे के लगभग ग्राम चिल्हाटी स्थित गायत्री मंदिर के पास पहुंचे थे तभी सामने से आ रही ट्रैक्टर क्र.CG 10 AN 3125 से बाइक जा भिड़ी जिससे बाइक सवार दोनों नीचे गिर गए
जिससे बाइक चला रहे जय पटेल की पेट में शराब की सीसी घुस गई जिससे जय पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया।वही पीछे बैठे नाबालिग को हल्की चोटे आई है। एवं बाइक में थैले और बैग में रखे शराब की शीशियां बीच सड़क में फूट गई और पूरे रोड में बिखर गई। जिसके बाद रोड में चल रहे राहगीरों ने डायल 112 और 108 को फोन कर सूचना दी मौके पर पहुंची डायल 112 एवं 108 की
मदद से घायल युवक को मस्तूरी स्थित स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां से युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर स्थित सिम्स हॉस्पिटल रिफर किया गया है। जहां घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वही घटनाकारित ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर को घटनास्थल में ही छोड़ मौके से फरार हो गया है ।जिसे पचपेड़ी पुलिस ट्रैक्टर को जप्त कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

ग्रामीणों का पुलिस द्वारा पीछा कर दौड़ाने का आरोप

ग्रामीणों ने बताया की युवक अपने नाबालिग साथी के साथ अपने बाइक में जोंधरा शराब दुकान से लगभग 2 पेटी शराब लेकर क्षेत्र के अन्य जगहों के कोचियो के पास अवैध शराब को छोड़ने जा रहे थे।तभी पुलिस को इसकी सूचना मिली जिसके बाद पुलिस पीछे लगे हुए थे।जिसके डर से बाइक चालक तेज गति से बाइक को भगाते हुए जा रहा था जो सामने से आ रहे ट्रैक्टर को देख नही पाया और ये हादसा हो गया। फिलहाल यह जांच की विषय है।जांच के बाद और घटनास्थल में मौजूद लोगो के कथन के बाद ही स्थिति स्पस्ट होगी की आखिर मामला क्या था।

थाना प्रभारी पचपेड़ी बृजलाल भारद्वाज ने बताया की

पुलिस द्वारा पीछा करने का आरोप गलत है एक्सीडेंट होने के बाद डायल 112 में इवेंट आया तभी पुलिस मौके पर पहुंची है।इन लोग अवैध शराब पकड़े हुए थे। जो अवैध शराब को लेकर अधिक स्पीड में अपने बाइक को दौड़ाते हुए जा रहे थे अंधेरा होने के कारण सामने से नांगर लगे ट्रैक्टर जिसका सिर्फ एक लाइट जल रही थी जिसके कारण ये दुर्घटना हुई है।

जोंधरा में सक्रिय है दर्जनों शराब तस्कर

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जोंधरा में देशी एवं अंग्रेजी शराब की दुकान है जहां से शराब दुकान के सुपरवाइजर और सेल्समेनो से शराब तस्कर साठगाठ कर अवैध तरीको से भारी मात्रा में शराब को निकलवाकर आसपास के ग्रामों में अवैध शराब बिक्री करने वाले कोचियों के पास घर पहुंच सेवा देते है और अधिक दामों में शराब को थोक में बिक्री करते है। जिससे शराब कोचिया चिल्हर में गावों में बिक्री करते है।

वही इस मामले में मस्तूरी क्षेत्र आबकारी उप निरीक्षक दीपक सिंह ठाकुर ने बताया की शासन की नियमानुसार एक व्यक्ति को अलग अलग ब्रांड से सिर्फ 5 बल्क लीटर ही देने का प्रावधान है।अगर शराब दुकान का सुपरवाइजर और सेल्समेन उससे अधिक मात्रा में शराब दिया जा रहा है।तो इसकी जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *