रायपुर वॉच

कांग्रेस पार्टी द्वारा लगाई गई आग से आज पूरा छत्तीसगढ़ जल रहा : सौरभ सिंह

Share this

रायपुर। विधायक और रायपुर संभाग प्रभारी सौरभ सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आपके और कांग्रेस पार्टी द्वारा लगाई गई आग से आज पूरा छत्तीसगढ़ जल रहा है। कवर्धा में जनता ने देखा है कि कैसे दंगाइयों के साथ मिलकर आपने शासन का उपयोग करके हिंदुओं पर लाठीचार्ज करवाई और उन्हें उन्हें जेल में डाला
नारायणपुर में आपके एसपी और कमिश्नर के चेतावनी देने के बावजूद अवैध धर्म परिवर्तन करने वालों को आपने प्रश्रय दिया और उन्होंने एकत्र होकर आदिवासी समुदाय पर हमला कर दिया और इस घटना की पुनरावृत्ति जगदलपुर में भी हुई। परंतु आपने बहु संख्यक हिंदुओं को न्याय नहीं दिया।
बिरनपुर में लव जिहाद के मामले को लेकर साहू समाज लगातार शासन के पास अनुरोध करता रहा। मृतक के पिता आरोप लगाते हैं कि रविंद्र चौबे के आदमी दंगाइयों को उकसाते हैं और बकायदा तेली समाज का नाम लेकर उन्हें उठाने की धमकी देते हैं। परंतु यह कांग्रेस सरकार बहु संख्यक हिंदुओं को साथ नहीं दी,
और उसकी परिणति इतनी वीभत्स घटना के रूप में हो रही है।
मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़ का हिंदू समाज आपके बहकावे में आने वाले नहीं है आपको आपके कृत्यों की सजा अवश्य देगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *