रायपुर। RAIPUR NEWS : शैलेन्द्र नगर निवासी रमेश मिश्रा पिता रिटायर्ड डीएसपी स्व. चंद्रिका प्रसाद मिश्रा (मुरावाले) का मंगलवार को निधन हो गया। वे 72 वर्ष के थे। वे सतीश मिश्रा, और पूर्व मंत्री विधान मिश्रा व राजश्री मिश्रा के भाई और अमेरिका रहवासी अनुपम मिश्रा के पिता और डॉ. अभिनव दीवान के ससुर थे। उनका अंतिम संस्कार 13 अप्रैल को महादेवघाट में किया जाएगा। उनकी अंतिम यात्रा शैलेन्द्र नगर स्थित निवास से सुबह 11 बजे निकलेगी।
RAIPUR NEWS : पूर्व मंत्री विधान मिश्रा के भाई रमेश मिश्रा का निधन

