अंतराजीय तस्कर गैंग 6 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार
बिलासपुर/सुधीर तिवारी
बिलासपुर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है इसी क्रम में पुलिस को रेलवे स्टेशन बिलासपुर पार्सल गेट के पास साईं मंदिर के समीप तीन संदिग्ध व्यक्ति मिले जो आदिल खान पिता अफजल खान गणेश नगर नामक युवक के घर पर किराए से रह रहे थे। आदिल खान के घर को उत्तर प्रदेश निवासी आजाद आलम ने किराए पर लिया था वही राजकुमार पिता गोविंद शाह उम्र 28 वर्ष थाना शिकारपुर जिला चंपारण बिहार अमित कुमार पिता अनिल प्रसाद लोनिया आयु 22 वर्ष जय जयसिंगपुर बिहार संजय पटेल पिता सत्यम पटेल आयु 19 वर्ष ग्राम बर देहि तीनों व्यक्ति से पूछताछ करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखना बताया गया उनके कब्जे से 6 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया पूछताछ करने पर यह मादक पदार्थ बिक्री करने हेतु किसी से मिलने और उपयोग करने वालों के संबंध में जानकारी मिली , इस संबंध में तकनीकी जानकारी एकत्रित की जा रही है दूसरे राज्य के व्यक्ति शहर में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी खरीदी के लिए कमरा किराया ले कर रहे हैं। यह कार्यवाही एसीसी यू निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव और RPF/CIB बिलासपुर टीम निरीक्षक कर्मपल सिंह गुर्जर उप निरीक्षक एके बिद और आरक्षक नीरज कुमार शामिल रहे