अगर जनता नहीं चाहती एलुमिनियम फैक्ट्री लगे तो नहीं लगेगी यह मेरा वादा है : अमरजीत भगत
बतौली/ विष्णु गुप्ता –
अगर जनता नहीं चाहती एलुमिनियम फैक्ट्री लगे तो नहीं लगेगी यह मेरा वादा है : अमरजीत भगत
बतौली (छत्तीसगढ़ वाच)। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध और कृत संकल्पित हैं। गत दिनों बतौली में आभार सम्मेलन और सड़क निर्माण के भूमि पूजन में शामिल हुए। इस अवसर पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने चिरंगा में एलुमिना फैक्ट्री स्थापना को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट की और भावुकता के साथ अपनी जनता और लोगों के प्रति जुड़ाव और संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह चिरगा और मांजा के साथ-साथ क्षेत्र के विकास और औद्योगिकीकरण तहत लोगों के जीवन स्तर और समृद्धि के लिए स्थापित किया जाना था क्योंकि अगर मेरी जनता को यह उचित नहीं लगता है तो यहां कदापि या फैक्ट्री स्थापित नहीं हो सकती ,यह मैं आप सभी को आश्वासन देता हूं । उन्होंने कहा कि वे सड़क के लिए कोई उंगली उठाता है तो तकलीफ होती है। हर आदमी और पार्टी विपक्ष स्वतंत्र है विकास के लिए लोगों की भलाई के लिए वह हर समय जागरूक रहें प्रशासन से इसके लिए प्रयास करें प्रशासन को जगाए प्रशासन से लड़ें यह लोकतंत्र है और लोकतंत्र में यह जायज भी है। आगे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा की उनके दिल में क्षेत्र के लिए प्रेम है ।जनता को छोड़कर अगर कभी उद्योगपति को चुनना पड़े तो वे राजनीति छोड़ देंगे जनता नहीं चाहती फैक्ट्री लगे तो मैं जनता के साथ हूं। जो विश्वास जनता ने दिया है। मैं धोखा नहीं दे सकता। भड़काने वालों कीसंख्या ज्यादा है। ये वही लोग हैं जो मुझसे चुनाव हारे हैं। और यही भड़ास उनको खाए जा रही है। और परिणाम में मेरे खिलाफ अनर्गल बातें कर लोगों को भड़काने की साजिश की जा रही है। कोई बच्चा भी आज मुझे नहीं बोल सकता कि उसके साथ नाइंसाफी हुई है । उन्हें कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवार बनाया था और जनता की सेवा करने भेजा था । मेरे गत कार्यकाल में मेरा काम आप लोगों को पसंद आया और आप लोगों ने चार बार मुझे जिताया इसके लिए मैं जनता का बारंबार आभार व्यक्त करता हूं। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि जब तक आप लोगों का आशीर्वाद रहेगा, तब तक मैं काम करता रहूंगा।
ज्ञात हो कि रविवार को एलुमिना हाइड्रेट फैक्ट्री की स्थापना के लिए पंचायत मांजा में जिला स्तरीय समस्या निवारण शिविर का आयोजन होना था, लेकिन यहां पर ग्रामीणों नेशिविर का जमकर विरोध कर दिया। अंदेशा जताया गया कि सोमवार को बतौली में जो आयोजन किया जा रहा था वह समस्या निवारण शिविर के वैकल्पिक तौर पर ही है। सोमवार को पटेल संघ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, कोटवार संघ और किसान संगठनों का आभार प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित था। इसके अलावा सड़क निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम था।
खाद्य मंत्री ने इन दोनों कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
विदित हो कि माजा और कालीपुर में प्रशासन के समस्या समाधान निवारण शिविर स्थगित होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने उस शिविर को आभार रैली के रूप में बदलकर बतौली में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में बतौली के जनपद पंचायत चौक से कार्यक्रम स्थल तक क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत पैदल चलते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। यहां पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, कोटवार, ग्राम पटेल, चौकीदार और बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे सभा स्थल पर 24 बेरोजगारों को रोजगार भत्ता स्वीकृत होने के आदेश एवं रुपए ढाई हजार का चेक भी उन्होंने प्रदान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री भगत ने कहा कि आज तक जो विकास हुआ है, वह कांग्रेस पार्टी ने किया है करोना कॉल से अभी अभी तक सब को मुफ्त में चावल प्रदान किया जा रहा है। जब लोग साथ नहीं देते थे तब हमने मुफ्त में चावल दाल व दवाई सहित अन्य सुविधाएं दी।
मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि भूपेश बघेल की सरकार ने आम जनता के लिए, आम नागरिकों के लिए ऐसा काम किया है जो कि आज तक किसी ने नहीं किया। श्री भगत ने आगे कहा कि जिस दिन मैं पूंजीपतियों और उद्योगपतियों के सामने सर झुका दूंगा उस दिन मैं अपनी राजनीति समाप्त कर दूंगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए मैं हर समय उपलब्ध रहूंगा। जनता के लिए हर संभव प्रयास करूंगा और प्रयास करता रहूंगा। यह मेरा पक्का वादा है। सड़क निर्माण के लिए उन्होंने कहा की बतौली ब्लॉक सीतापुर ब्लॉक मैनपाट ब्लॉक और नवानगर के क्षेत्र में जितने भी सड़कें या अन्य विकास के कार्य हैं, उनको मैं धीरे-धीरे करके पूर्ण करूंगा क्योंकि यह कार्य समय लेगा। उन्होंने कहा कि वही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने, कोटवारों का वेतन बढ़ाना, ग्राम पटेलों को ₹7000 ,राजमिस्त्री भूमिहीनों इन सभी को ₹7000 देने का काम भूपेश बघेल भूपेश बघेल की सरकार ने ही किया है।
आगे उन्होंने कहा मैंने पिछले 20 वर्षों से जस्ट क्षेत्र की जनता के लिए हर संभव कार्य किया है। अगर आप सब को अच्छा लगता है तो आगे भी आप सब का आशीर्वाद मैं चाहूंगा। क्षेत्र के लोगों को मैं बताना चाहता हूं कि मेरे पास पैसे नहीं हैं तो, मैं फैक्ट्री में पैसे कहां से लगा लूंगा ।आप सभी के आशीर्वाद से मेरे सभी बाल बच्चे सेटल हो गए हैं ।मुझे केवल अब आप सब की सेवा करनी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है अगर क्षेत्र की जनता एलुमिनियम फैक्ट्री नहीं चाहती, तो एलुमिनियम फैक्ट्री नहीं लगेगी। कुछ लोग यह भ्रम फैला रहे हैं कि एलुमिनियम फैक्ट्री में मेरा पैसा लगा है जो कि पूर्णता गलत और भ्रामक है।