तुमगांव। विश्व धरोहर सिरपुर बचाने 411 वें दिन किसान सत्याग्रह जारी,माननीय उच्च न्यायालय में तुमगांव हाईवे सत्याग्रह पर प्रकरण में बहस किसानों के अधिवक्ता ने बहस में प्रमाणित दस्तावेज दिए न्यायालय ने करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड उद्योग, मुख्य सचिव छ्.ग.शासन एवं पर्यावरण सचिव छ.ग.शासन को 14 दिन में जबाब एवं प्रमाण किसानों के दावा आपत्ति,अनापत्ति पर पेश करने के लिए अंतिम समय दिया किसान सत्याग्रह एवं सत्य की लड़ाई जितेंगे, बिरनपुर में दो मुस्लिम भाई रहीम और ईदुल मोहम्मद की होई हत्या की निंदा करते हुए श्रद्धांजलि दी सत्याग्रह जारी,विधायक विनोद सेवन चंद्राकर की दलाली से क्षेत्र के किसान मजदूर हो रहे हैं बेहाल विधायक विनोद सेवन चंद्राकर हराओ सिरपुर महासमुन्द बचाओ किसानों का चलाया गया अभियान विधायक को हटाते तक जारी रहेगा-किसान मोर्चा
तुमगांव 11 अप्रैल 2023।विश्व धरोहर सिरपुर बचाने,विधायक विनोद सेवन चंद्राकर की दलाली से क्षेत्र के किसान मजदूर हो रहे हैं बेहाल विधायक विनोद सेवन चंद्राकर हराओ सिरपुर महासमुन्द बचाओ किसानों का चलाया गया अभियान विधायक को हटाते तक जारी रहेगा, हाईवे स्थित खैरझिटी,कौंवाझर, मालिडीह के कृषि भूमि,गरीबों का क़ाबिल कास्त भूमि,आदिवासी भूमि, वन भुनी,शासकीय भूमि में गैर कानूनी ढंग से निर्माणाधीन करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगने के विरोध में विगत 25 फरवरी 2022 से अंचल के किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखन्ड धरना सत्याग्रह चल रहा है।आज अखंड धरना सत्याग्रह के 411 वें दिन खैरझिटी,कौंवाझर,मालिडीह, पिरदा,पीढ़ी,अचानकपुर,अछरीडीह गांवों से 55 किसान,जवान एवं महिला किसानों ने भाग लिया।आज अखंड धरना सत्याग्रह का नेतृत्व राज्य आंदोलनकारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप,दशरथ लाल सिन्हा,डेविड चंद्राकर,भुनेश्वर साहू,अवध राम साहू,कुमार बरिहा, रामलाल विश्वकर्मा,अलख साहू ने किया।आज अखंड धरना सत्याग्रह को राज्य आंदोलनकारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप, उदयराम चंद्राकर,हेमसागर पटेल, दिनेश यादव,लीलाधर पटेल, राधाबाई सिन्हा,श्याम बाई ध्रुव, खेमिन बाई साहू,शर्मिला टंडन,जया ढीढी आदि ने संबोधित किया।आज अखंड धरना सत्याग्रह में शामिल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्य आंदोलनकारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप ने कहा कि करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट के मालिक द्वारा निर्माणाधीन उद्योग की स्थापना के लिए सारे कानून कायदा को ताक पर रखकर फर्जी दस्तावेज पेश कर शासन और किसानों को धोखा देने वाले फर्जी तरीके से किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्री अनिल दुबे की गिरफ्तारी के खिलाफ माननीय उच्च न्यायालय में रिट दायर किया गया था।उसकी सुनवाई प्रारंभ हो चुकी है आज हुई बहस के बाद आज माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर ने प्रमुख सचिव छत्तीसगढ़ शासन,सचिव पर्यावरण विभाग छत्तीसगढ़ शासन और करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड के संचालकों को आदेश जारी करके आज 14 दिन में प्रमाणित दस्तावेज पेश करने का दिया अंतिम समय।उसके बाद महासमुंद के नौकरशाहों ने जिस प्रकार से कानूनों की धज्जियां उड़ा कर भ्रष्ट उद्योगपति को संरक्षण दिया है उन सब पर भी कोर्ट की कार्यवाही प्रारंभ हो जाएगी।बिरनपुर के किसान पुत्र भुनेश्वर साहू के परिवार को 01 करोड़ रुपये की मुआवजा के साथ पुलिस विवेचना बेमेतरा पुलिस अधीक्षक पर प्रश्न चिन्ह लगाते हैं और एक-एक व्यक्ति की शिनाख्ती के साथ की जाए पुलिस कार्यवाही,वहीं दो मुस्लिम भाई रहीम और ईदुल मोहम्मद की हुई हत्या की निंदा करते हैं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।छत्तीसगढ़ भारत का शांतिप्रिय प्रदेश है,हम सबको मिलाकर शांति बनाए रखना है,छत्तीसगढ़ में भाईचारा बनाये रखने की जबाबदारी हमारी अपनी है।उदयराम चंद्राकर ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के इस कार्यवाही के बाद एक-एक करके गैर कानूनी ढंग से साथ देने वाले दलालों के ऊपर भी कानून का चाबुक पड़ेगा और न्यायालय के दरवाजे में सबको खड़े होना होगा।कानून का हाथ लंबा होता है।यह किसके गले का फंदा बनेगा और किनके हाथों पर हथकड़ी पड़ेगी कहा नहीं जा सकता। लेकिन इनको दंड मिलकर ही रहेगा। हेमसागर पटेल ने कहा कि सत्याग्रही किसानों को इसी का इंतजार था। हमारे किसान नेता राज्य आंदोलन कारी श्री अनिल दुबे जी ने पहले से ही कह दिया था कि इसमें सत्य और किसानों की जीत होकर रहेगी। वह शुभ घड़ी आ ही गई श्रीमती राधाबाई सिन्हा ने कहा कि इसमें किसानों की जीत अवश्य होकर रहेगी।क्योंकि गैर कानूनी कार्यवाही के विरुद्ध किसानों की नैतिकता और धैर्य की लड़ाई पर टिकी हुई है। साथ ही साथ लाखों किसानों और खेतिहर मजदूरों की जीत से भी जुड़ी हुई है।
दशरथ सिन्हा/डेविड चंद्राकर
अखन्ड सत्याग्रह प्रभारी
मो.81205-32190,97541-33140