*दादा नकुल देव ढीढी की जयंती 12 अप्रैल को रंग मंदिर में मनाई जाएगी*
रायपुर
समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को “सतनाम अनमोल रत्न अवार्ड 2023” से किया जाएगा सम्मानित
संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती के जन्मदाता दादा नकुल देव ढीढी जी की जयंती 12 अप्रैल को गांधी मैदान स्थित रंग मंदिर में मनाई जाएगी। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री आर पी भतपहरी ने बताया कि गुरु घासीदास आस्था मंच संस्था के द्वारा समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 101 लोगों को” सतनाम अनमोल रत्न अवार्ड 2023″ से सम्मानित किया जाएगा।
श्री भतपहरी ने बताया कि जिन लोगों को सम्मानित किया जाएगा उनमें प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के संरक्षक श्री विनोद भारती, तीन उपाध्यक्ष श्री सरजू प्रसाद घृतलहरे, श्री परमेश्वर प्रसाद सांडे एवं श्रीमती गिरिजा पाटले तथा महासचिव श्री एसआर बंजारे ,कोषाध्यक्ष श्री श्याम जी टांडे,सह सचिव श्री विजय कुर्रे ,कार्यकारिणी सदस्य श्री नरेंद्र बंजारे ,श्री गुलाब टंडन, श्री अश्वनी बबलू त्रिवेंद्र एवं श्रीमती द्रोपति जोशी, प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती उमा भतपहरी, प्रदेश अध्यक्ष संघर्ष समिति श्री मोहन बंजारे, अध्यक्ष डभरा ब्लॉक श्री रेशम लाल कुर्रे, प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ श्री दिनेश कुमार बंजारे, जिला रायपुर शहर अध्यक्ष श्री सुभाष कोसरे,आजीवन सदस्य श्रीमती चंपा देवी गेंदले और श्रीमती सुशीला सोनवानी, साहित्यकार श्री जे आर महिलांगे एवं श्री कामता प्रसाद देशलहरे और अध्यक्ष प्रखर महिला कल्याण समिति मोवा रायपुर की श्रीमती रजनी डांडे शामिल हैं।