प्रांतीय वॉच

छत्‍तीसगढ़ बंद के दौरान बेमेतरा में मचा बवाल, प्रदर्शनकारियों ने घर में लगाई आग, फटा सिलेंडर, बड़ी संख्‍या में सुरक्षाबल तैनात

Share this

बेमेतरा। BEMETARA NEWS : विश्‍व हिंदू परिषद के छत्‍तीसगढ़ बंद के दौरान बेमेतरा जिले के चचानमेटा गांव में प्रदर्शनकारियों ने एक घर में आग लगा दी। कुछ ही मिनटों में आग की लपटें पूरे मकान में फैल गई। वहीं घर में रखा सिलेंडर भी फट गया। घर में आग लगने की खबर मिलते ही फायरब्रिगेड की टीम घटनास्‍थल पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। इधर, मौके पर बड़ी संख्‍या में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है।

 दो समुदायों में खूनी संघर्ष में एक की हत्या

बतादें कि दो दिन पहले शनिवार को बेमेतरा के बिरनगांव में दो स्कूली बच्चों के विवाद में हिंसा भड़क गई थी। मामूली झगड़े में हिंदू और मुस्लिम समुदाय आमने-सामने आ गए थे। दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। इस दौरान एक हिंदू युवक की हत्या कर दी गई थी। घटना में एक दर्जन लोग घायल हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 12 बजे दो स्कूली छात्र बीच सड़क पर साइकिल चला रहे थे। तभी एक ने दूसरे को कट मार दिया। इससे विवाद की स्थिति बनी। इसी बीच मुस्लिम समुदाय के कुछ अन्य लोग वहां पहुंच गए। एक युवक ने हिंदू छात्र के हाथ में बोतल फोड़ दी जिससे उसका हाथ फ्रेक्चर हो गया। सूचना गांव पहुंची तो इस मामूली विवाद ने सांप्रदायिक रंग ले लिया तथा हिंदू व मुस्लिम समुदाय आमने सामने आ गए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *