रायपुर वॉच

सनातन मान बिंदुओं की रक्षा करना हमारा मुख्य दायित्व, सनातन धर्म विरोधियों का अंत निश्चित -राष्ट्रीय महासचिव प्रमुख देवेश मिश्रा* दुर्ग-

Share this

सनातन मान बिंदुओं की रक्षा करना हमारा मुख्य दायित्व, सनातन धर्म विरोधियों का अंत निश्चित  -राष्ट्रीय महासचिव प्रमुख देवेश मिश्रा*

दुर्ग-

*सनातन मान बिंदुओं की रक्षा करना हमारा मुख्य दायित्व, सनातन धर्म विरोधियों का अंत निश्चित -राष्ट्रीय महासचिव प्रमुख देवेश मिश्रा*

दुर्ग- *सनातन मान बिंदुओं की रक्षा करना हमारा मुख्य दायित्व है।गौ माता की रक्षा के लिए हम कटिबद्ध है,और इसके लिए हम किसी भी सीमा तक जा सकते है।सनातन धर्म हिन्दू देवी देवताओं पर अनर्गल बयानबाजी करने वाले हिन्दू समाज को तोड़ने की राजनीति करने वाले, सनातन धर्म विरोधियों को कड़ी चेतावनी देते हुए राष्ट्रीय महासचिव प्रमुख देवेश मिश्रा ने कहा कि वे सभी दण्ड के भागीदार होंगे, जिस उद्देश्य के लिए सनातन विरोधी कार्य करेंगे, वे सफल नहीं होंगे और उनका अंत निश्चित होगा।*
उक्ताशय के उदगार राष्ट्रीय महासचिव देवेश मिश्रा ने
अमरावती में आयोजित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत माधवदास महाराज के नेतृत्व में श्री सिद्ध बाल हनुमान संस्थान गोरक्षण केकतपुर द्वारा रामनवमी एवं हनुमान जन्मोत्सव अवसर पर आयोजित विशाल शोभायात्रा एवं सत्संग गोष्ठी कार्यक्रम में व्यक्त किये।
विशाल शोभायात्रा में भगवान राम सीता लक्ष्मण हनुमान की जीवंत प्रतिमूर्ति की पूजा कर, ध्वज दिखाकर
सनातन धर्म रक्षावाहिनी भारत के राष्ट्रीय महासचिव प्रमुख देवेश मिश्रा,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत माधव दास महाराज,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सीताराम ठाकुर, राष्ट्रीय प्रवक्ता ज्ञानेश्वर प्रसाद ताम्रकार ने शुभारम्भ किया। 20 से अधिक ग्रामों से होते हुए वापस श्री लक्ष्मीनारायण गोधाम संस्थान डेवरगाँव पहुंची।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विशाल सभा व भंडारा का आयोजन हुआ,जिसमें उपस्थित जनसमुदाय द्वारा अतिथियों गुरुओं का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।सभा को राष्ट्रीय महासचिव प्रमुख देवेश मिश्रा के अलावा विशेष रूप से उपस्थित श्री शाश्वतानन्द महाराज ने भी सम्बोधित किया।इस दौरान मातृस्वरुप महिलाओ को साड़ी वितरित किया गया। कार्यक्रम आयोजक महंत माधवदास
ने गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने आव्हान किया। आभार राष्ट्रीय प्रवक्ता ज्ञानेश्वर ताम्रकार ने किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *