देश दुनिया वॉच

कांग्रेस नेता अशोक राजवाल ने क्रिकेट प्रतियोगिता देवगाँव के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर कहा कांग्रेस युवाओं पर जता रही है भरोसा।*

Share this

कांग्रेस नेता अशोक राजवाल ने क्रिकेट प्रतियोगिता देवगाँव के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर कहा कांग्रेस युवाओं पर जता रही है भरोसा।*

बिलासपुर /मस्तरी/ अमित खुटे -मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवगाँव में ग्रामीण स्तरीय टेट्रान बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।लगातार चल रहे प्रतियोगिता में क्षेत्र से अनेकों क्रिकेट टीमों ने बड़ चड़ कर हिस्सा लिया जिसका शुभारम्भ अतिथियों के द्वारा, पूजा अर्चना श्रीफल तोड़कर और फीता काटकर किया गया था।मुख्य अतिथि अशोक राजवाल ने खिलाड़ियों और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल के क्षेत्र में कांग्रेस सरकार के बजट में बड़ा सौगात दिया है छत्तीसगढ़ा ओलंपिक को करोड़ो का बजट दिया हैं सरकार खेल को बढ़ावा दे रही हैं। कांग्रेस युवाओं पर भरोसा जता रही है।जिसमें जीतते हुए फाइनल मैच कोटमी सोनार और देवगाँव के बीच खेला गया जिसमें कोटमी सोनार टीम ने शुरुआत बैटिंग करते हुए दस ओवर के मैच में नब्बे रन का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए देवगाँव टीम ने दस ओवर में पाँच विकेट खोकर सत्तासी रन ही बना पाये इस प्रकार कोटमी सोनार टीम विजयी हुए।प्रथम स्थान टीम कोटमी सोनार टीम पहला पन्द्रह हजार व शील्ड द्वितीय ईनाम देवगाँव टीम ने जीत हासिल करते हुए साढ़े सात हजार व शील्ड अपने नाम किया।समिति को बधाई देते हुए खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए हौसला बढ़ाया और कहा सरकार द्वारा दिए जा रहे खेल के मदद के बारे में बताया गया, सभी खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया, किस तरह से आप खेल में आगे बढ़ सकते है और अपने आर्थिक स्थिति को खेल के माध्यम से सुधारा जा सकता है, समापन मैच में उपस्थित मुख्य रूप से कांग्रेस नेता अशोक राजवाल जी, विशिष्ट अतिथि मस्तूरी सरपंच संघ अध्यक्ष भरत खान्डेकर विशिष्ट अतिथि युवा कांग्रेस मस्तूरी के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा यादव, आयोजक अरूण खान्डेकर, प्रीतम पंडीत, चिनीलाल, पुरुषोत्तम, संतोष, राम खान्डे, सुन्दर, गोरेलाल, जीवराखन, तुकेश खान्डेकर, संजू खान्डे, अंकुश, अमन, दिपक, सुमित, योगेश, विवेक, अजय, अमन, शाहील, पुनीत आदि ग्राम वासी, खिलाड़ीगण एवं समस्त क्रिकेट समिति के लोग आदि उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *