
रतनपुर , प्रीति भारद्वाज नामक 23 वर्षीय युवती के खुटाघाट डेम में मिली लाश
रतनपुर/ वासित अली -गोपालगंज अकलतरा की मूल निवासी हाल ही में बिलासपुर कर्बला रोड में रहने वाली यूवती की सड़ी गली लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी रतनपुर खुटाघाट डेम में उस समय सनसनी फैल गई जब वहां लोगों ने युवती की लाश पानी पर तैरती हुई देखी, बताया गया कि आसपास बदबू आने की वजह से लोगों ने डेम के नीचे जाकर देखा तो एक लाश तैरती हुई दिखी जिसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दी गई रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर पतासाजी की, पतासाजी में पता चला कि यूवती का नाम प्रीति भारद्वाज है जो कि जांजगीर जिले के गोपालगंज ,अकलतरा की रहने वाली थी हाल में वह बिलासपुर के कर्बला चौक में किराए के मकान पर रहकर एम एस सी की पढ़ाई कर रही थी
बताया जा रहा है कि तीन रोज पहले युवती ने अपने भाई के मोबाइल पर एक मैसेज भेजा जिसमें उन्होंने संकेत दीया था कि उन्हें किसी बात की वजह से टेंशन में थी और अपनी इहलीला समाप्त करने के संकेत दिए थे जिससे घबराए हुए परिजनों ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवती को ढूंढने रतनपुर पहुंचे जिन्होंने रतनपुर पुलिस की मदद से एक-दो दिन से रतनपुर क्षेत्र में घूम रहे थे, और युवती की जिस जगह पर लाश मिली है वहां भी से परिजन कल ढूंढ कर वापस हुए थे, लेकिन कल पता नहीं चल पाया और आज बदबू आने की वजह से बॉडी मिल पाया,, रतनपुर पुलिस की संवेदनशीलता भी आज देखने को मिली खुटाघाट डेम के अंदर से सड़ी गली लाश निकालने में आरक्षक कृष्णा मार्को ने अपनी अहम भूमिका निभाई और नौका के माध्यम से मृत बॉडी को खुटाघाट के दूसरी छोर पर निकाला गया जिसे पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी रतनपुर ले जाया गया, इस दौरान परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था ,हादसा की वजह क्या हुई यह अभी भी संदेहास्पद है इसकी सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और पुलिस की छानबीन के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत की वजह हत्या है या आत्महत्या या फिर कोई अनहोनी हुई है यह तो आने वाले समय में ही पता चल पाएगा फिलहाल रतनपुर पुलिस जांच में जुटी हुई है
