क्राइम वॉच

Ntpc सेनोस्फियर स्कैंडल के आरोपी को स्पॉट से रंगे हाथ चोरी करते सीपत पुलिस ने धर दबोचा मुख्य सरगना बाला राठौर , शिवा राठौर एवम रामायण पटेल फरार

Share this

 

एनटीपीसी सेनोस्फियर स्कैंडल के आरोपी को स्पॉट से रंगे हाथ चोरी करते सीपत पुलिस ने धर दबोचा

मुख्य सरगना बाला राठौर , शिवा राठौर एवम रामायण पटेल फरार।                               बिलासपुर मस्तुरी/ अमित खुटे -ज्ञात हो की पिछले माह ही सीपत ntpc के सेनोस्फियर का टेंडर हुआ,जिसका ठेका एक कलकत्ता के (नेशनल पवार एंड इंजीनियरिंग )ठेकेदार ने ठेका उठाया, जिसके द्वारा प्रक्रिया को पूर्ण नही करने की वजह से ntpc प्रबंधन द्वारा वर्क आर्डर नहीं दिया गया है,जिसका उक्त ठेकेदार फायदा उठाते हुए रलिया, कौड़ीया और रांक के डेम से सेनोस्फियर की अफरातफरी करने वाले मुख्य सरगना बाला राठौर से संपर्क कर 50लाख से भी ऊपर का सेनोस्फियर पार किया जा चुका हैं,जिसकी खबर “नया इंडिया” ने जन सरोकार की जिम्मेदारी निभाते हुए खबर को कवर किया, एवम ntpc प्रबंधन से चर्चा किया साथ ही,उक्त स्कैंडल की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई,जिसका सीपत पुलिस ने दबिस देते हुए,आज सुबह तड़के एनटीपीसी स्थित डेम में सेनोस्फियर की चोरी कर रहे बाला राठौर,शिवा राठौर,रामायण पटेल, दुखु साहू को गिरफ्तार करने दौड़ाया जिसमे सीपत पुलिस ने मौकए वारदात से हरदडीह निवासी दुखू साहू,को धर दबोचा एवम डेम में खाई का फायदा उठाते हुए बाला,शिवा और रामायण फरार हो गए,जिसके बाद सीपत थाना प्रभारी हरीश टांडेकर के पूछताछ के बाद दुखु साहू ने कबूल दिया एवम शिवा राठौर बाला राठौर के गैर कानूनी कार्य को अंजाम देने वाले गतोरा स्थित अवैध गोदाम से 70बोरी सेनोस्फियर की बरामदगी की गई और फरार अपराधी बाला राठौर,शिवा राठौर,रामायण पटेल की खोजबीन की जा रही हैं।साथ ही उक्त घटना की जानकारी मिलते ही ntpc के सीआईएसएफ के जवान भी हरकत में आ गया हैं,

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *