
अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के कोरबा जिला संरक्षक बने नरेंद्र सिंह परिहार
—————————————-
बिलासपुर/ पाली/ सुरेंद्र ठाकुर – अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के कोरबा जिला संरक्षक नरेंद्र सिंह परिहार की नियुक्ति की गई है। ज्ञातव्य हो कि इनकी नियुक्ति क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के कोरबा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ठाकुर की अनुशंसा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजीव सिंह क्षत्रिय द्वारा की गई है। अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश सिंह बैस ने इस अवसर पर कहा कि कोरबा जिला के जिला संरक्षक के पद पर नरेंद्र सिंह परिहार की नियुक्ति से निश्चित ही हमारे संगठन को और बल मिलेगा व संगठन की ताकत में इजाफा होगा ।हमें आशा ही नहीं बल्कि विश्वास है कि उनकी कर्मठता और नेतृत्व में संगठन का विस्तार और उल्लेखनीय कार्य अवश्य होंगे।नरेंद्र सिंह परिहार की नियुक्ति पर क्षत्रिय समाज में हर्ष व्याप्त है ।
