रायपुर वॉच

विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने किया 10करोड़ के सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य का भूमिपूजन

Share this

रायपुर न्यूज़। उत्तर विधानसभा के सभी वार्डो के बाद शहर के मुख्य सड़को का डामरीकरण कार्य का शुभारंभ हो गया है। उत्तर विधानसभा के विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा KULDEEP JUNEJA ने विधिवत् पूजन कर फल फोड़कर 10करोड़ के सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

जल जीवन मिशन के बाद शहर के सड़को की स्थिती बत्तर हो गई थी हर गली मोहल्ले में ठेकेदारों ने लापरवाही दिखाते कही गड्ढे छोड़े तो कही लेंटर करना अप्रिय घटनाओं से बचने  जुनेजा ने शहरो के सड़को की स्थिती से सुधारने के लिए पत्र लिखकर अवगत कराया था। यह सड़क जयस्तंभ चौक से तेलघानी नाका, फाफाडीह से जयस्तंभ,आजाद चौक से मौदहापारा,महिला थाना से शास्त्री चौक तक सड़क नवीनीकरण कार्य किया जाएगा। इसकी रेंज लगभग 14 किमी तक आंकी गई है। इस अवसर पर राहुल अग्रवाल,पिंचू मेहता,विक्की दत्ता,ताज खान,नरेंद्र ठाकुर, अय्यूब खान,अमित सोनी, सारिक खान,संजय साहू,सोनू खान,आनंद यादव, संजय गजबिये प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *