
ठेका निरस्त होने के बाद भी पूर्व ठेकेदार सप्ताहिक बाजार में कर रहा मनमानी वसूली
मस्तूरी /अमित खुटे -मस्तुरी। जयराम नगर ग्राम पंचायत के साप्ताहिक बाजार जो की सोमवार को लगता हैं,जिसका वर्तमान विवादित सरपंच द्वारा विगत कई वर्षों से बाजार ठेका केवल एक ही व्यक्ति को दिया जा रहा है,और पंचायत की कमाई को कम कर अपना फायदा कमाया जा रहा हैं,जनप्रतिनिधि एवम ग्रामीणों का कहना हैं की आम जनता को ना तो आम सूचना की खबर लगती हैं और ना ही कोटवार के माध्यम से गांव में मुनादी करवाया जाता हैं,केवल अपनी निजी स्वार्थ के लिए सरपंच गोपनीय तरीके से ठेका करवा देते हैं जिसकी किसी को भनक तक नहीं रहती और ठेका हो जाता हैं,जो ढर्रा पिछले कई सालों से चल रहा हैं,विदित हो की जयराम नगर साप्ताहिक बाजार का ठेका केवल एक ही व्यक्ति को कम दर पर ठेका दिया जा रहा हैं,उक्त बाजार का ठेका पूरे साल भर का 2से 3लाख में कर दिया जाता हैं,और दूसरे ठेका पाने वालो को वंचित रखा जाता हैं,जिससे पंचायत को होने वाले अधिक आय कम किया जा रहा हैं,चुकी विधि विधान से ठेका होता तो अन्य ठेकेदार को मौका मिलता और पंचायत की राशि का बढ़ोतरी भी होता,पर सरपंच केवल अपने स्वार्थ के लिए एक ही व्यक्ति को ठेका देकर पंचायत के फायदे के अधिक राशि से वंचित कर रहे हैं,उल्लेखनीय हैं की जयराम नगर बाजार आसपास 43 ग्राम पंचायतों का प्रमुख बाजार है, एवं छोटे और बड़े दुकानदार मिलकर करीब 300सौ से 400सौ होते हैं,जिनसे वर्तमान ठेकेदार द्वारा धमका चमका कर 100से 200 प्रति दुकानदार से लिया जाता हैं और उल्टा छेत्र का प्रमुख राउत बाजार भी जयराम से वर्तमान ठेकेदार द्वारा किसी भी प्रकार से ध्यान नहीं देने,राउत बाजार में यदु वनसियो को किसी भी तरह से सहयोग न देने की वजह से राउत बाजार पूरी तरह से समाप्त भी हो चुका हैं। लेकिन अच्छा खासा बाजार को बर्बाद करने वाले को ही सरपंच अपने फायदे के लिए बार2ठेका देकर मोटी फायदा कमा रहे हैं। यहाँ तक की पूर्व ठेकेदार बाजार में वसूली कर रहे हैं और सरपंच चुप हैं । लोग अब यह कह रहे हैं कि इनके बीच में लंबा सेटिंग से ही वसूली किया जा रहा है आधा आधा फार्मूला आजमा रहे हैं ठेकेदार और सरपंच चाहे पंचायत को फायदा हो या न हो पर दोनो को जरूर फायदा हो रहा है।
