प्रांतीय वॉच

बेलगहना रेंज में मिला बाइसन का शव ,जंगल के रखवालों को मिली एक हफ्ता में खबर, तब तक लग चुके थे कीड़े

Share this

बेलगहना रेंज में मिला बाइसन का शव ,जंगल के रखवालों को मिली एक हफ्ता में खबर, तब तक लग चुके थे कीड़े
करगी रोड /मनोज कुर्रे – बेलगहना रेंज बिलासपुर वन मंडल के अंदर का आता है इसी रेंज के उमरिया पंचायत से लगे जंगल के कक्ष क्रमांक 1169 में बाइसन का शव नजर आया इसे किसी ग्रामीण ने सबसे पहले देखा और इसकी जानकारी वन कर्मियों को दी सूचना मिलने के बाद विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सकते में आ गए आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे और सबसे पहले जांच कर यह पता लगाने का प्रयास किया गया की मौत कैसे हुई हालांकि अधिकारी शिकार की घटना से इंकार कर रहे हैं उन्हें घटनास्थल से ऐसा कोई सुराग नहीं मिला जिसे शिकार के पुष्टि हो पोस्टमार्टम में मौत की वजह स्वाभाविक बताई गई लेकिन इस घटना की वजह से वन विभाग के सुरक्षा की पोल खुल गई जंगल के अंदर किसी वन्य प्राणी की मौत हो जाती है लेकिन वन अमले को इसकी भनक तक नहीं लगती यह स्थिति बताती कि जंगल के अंदर वन कर्मी और ना अधिकारी गस्त करते हैं यदि वह गस्त करते तो बाइसन की मौत के बाद उन्हें तुरंत खबर लग जाती इसी वजह से उन्होंने इस घटना की खबर तब मिली जब बाइसन के शरीर पर कीड़े बिलबिलाने लगे अब उच्च अधिकारी ऐसे वन कर्मी पर कैसे लगाम लगाते हैं या यूं ही छोटी मोटी कार्यवाही कर मामले को रफा-दफा कर दिया जाएगा

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *