
युवक की हत्या के बाद बेमेतरा में दो समुदाय मैं मारपीट जिले में 144 धारा लागू बिरनपुर गांव छावनी में तब्दील
बिलासपुर /सुधीर तिवारी/ बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में शनिवार को दो स्कूली छात्रों के बीच रास्ते में साइकिल चलाते समय कट मारने को लेकर विवाद हुआ इस दौरान एक मुस्लिम युवक ने हिंदू शास्त्र के हाथ पर कांच की बोतल जोड़ दी जिसके कारण उसका हाथ फैक्चर हो गया घटना की जानकारी परिवारजनों तक पहुंची तो दोनों समुदाय के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई इस बीच मुस्लिम समुदाय के लोगों ने 22 साल के युवक भुनेश्वर साहू की हत्या कर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना के एसआई दिया ठाकुर पर भी भीड़ ने हमला किया कई वाहनों को भी आग लगा दी गई हालत , बताया जा रहा है कि हालत बहुत ही तनावपूर्ण है मौके पर एसपी और कलेक्टर भी पहुंचे हुए थे। हालात इतने तनावपूर्ण थे कि आसपास के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे दुर्ग रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा बेमेतरा के एसपी कलेक्टर के साथ की कवर्धा राजनांदगांव दुर्ग के पुलिस अधीक्षक भी वहां पहुंचे घटना में लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए हैं इनका इलाज साझ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है वहीं कुछ गंभीर रूप से घायल लोगों को रायपुर रेफर कर दिया गया।
कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है इनके नाम है निजामुद्दीन खान रशीद खान मुख्तार खान नवाब खान अकबर खान अब्दुल खान रफीक मोहम्मद जलील खान जनाब खान और अयूब खान है।
