देश दुनिया वॉच

बक्साही में हुआ राज्य स्तरीय तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

Share this

बक्साही में हुआ राज्य स्तरीय तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

बिलासपुर/ पाली/ सुरेंद्र ठाकुर

//*जुनून और इच्छाशक्ति खिलाड़ियों को दिलाती है जीत= श्याम लाल मरावी*//

बिलासपुर पाली – पाली ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बकसाही में राज्य स्तरीय तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता है इस कबड्डी प्रतियोगिता में विभिन्न आकर्षक पुरस्कार भी वितरण किए जाएंगे। जिसमें प्रथम ईनाम 31000 रूपये ट्राफी , द्वितीय ईनाम ,21000 रूपये ट्राफी,तृतीय ईनाम 15000 रूपये ट्राफी, चतुर्थ ईनाम 10000 रूपये ट्राफी है। इस कबड्डी शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत पाली के मुख्य करारोपन अधिकारी श्याम लाल मरावी के द्वारा कबड्डी का शुभारंभ करते हुए सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाएं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कबड्डी का खेल खिलाड़ियों को उत्सुकता और रोमांच से भर देता है यह खेल लोकप्रियता के मामले में शहर वालों को टक्कर दे रहा है।
गांव से भी प्रतिभावान खिलाड़ी निकल कर सामने आ रहे हैं ग्रामीण स्तर पर होने वाले कबड्डी खेल से ही खिलाड़ियों को एक बेहतरीन प्लेटफार्म मिल पाता है इस कबड्डी खेल से ग्रामीण क्षेत्र के कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी स्टेट व नेशनल स्तरीय खेलों तक पहुंच रहे हैं।यदि सही समय पर, सही प्राथमिकता और सही रणनीति के साथ युवाओं को रचनात्मक दिशा देते हैं। तो यह युवा शक्ति राज्य के लिए अनमोल पूंजी बन जाती है जो सार्थक विकास की क्रांति करने में सफल होती है। इस कबड्डी शुभारंभ कार्यक्रम में बक्साही सरपंच गौरी बाई मरावी, असलेश डिक्सेना, गजाधर टेकाम, पुरुषोत्तम टेकाम, लक्ष्मण डिक्सेना, रामप्रसाद डिक्सेना ,नारायण सिंह ,अगर दास, बंधन सिंह राज, बद्री प्रसाद कश्यप, जनपद सदस्य चंद्रभान सिंह, रामरतन डिक्सेना, कृष्णा मरावी, महेत्तर मरावी,
की उपस्तिथि में किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *