
बिलासपुर/उन्नयन छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिकता # परदेसी राज
शिक्षा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ सरकार ने मेहनत कर आधारभूत संरचना निर्माण में ध्यान दिया पिछले पंचायत शासनकाल के समस्याओं को छत्तीसगढ़ सरकार ने जनसहयोग से तेजी के साथ दूर किया जिसे आज देखने को मिला वार्ड क्रमांक 43 के सफेद खदान शासकीय प्राथमिक स्कूल पिछले पंचायत शासनकाल से भवन जर्जर स्थिति में था जिसे आज माननीय श्री रामशरण यादव जी महापौर बिलासपुर एवं स्थानीय वार्ड क्रमांक 43 के पार्षद एमआईसी सदस्य श्री परदेशी राज जी के अथक प्रयास से सफेद खदान शासकीय प्राइमरी स्कूल में अतिरिक्त शाला भवन, एवं बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य के लिए डी.एम. एफ. मद से 28 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुआ। जिससे हम सभी वार्ड वासियों की ओर से माननीय श्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन जी का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं।
