पॉलिटिकल वॉच

जनवाद की रक्षा तभी संभव जब विरोधी ताकत निडर होकर अपनी बात रख सके। -चन्द्र प्रकाश बाजपेयी

Share this

जनवाद की रक्षा तभी संभव जब विरोधी ताकत निडर होकर अपनी बात रख सके। -चन्द्र प्रकाश बाजपेयी

बिलासपुर ब्यूरो –“लोकतंत्र बचाने सेवादल का सत्याग्रह” मैं बोलते हुए चंद्रप्रकाश बाजपेई ने कहा कि तानाशाह की प्रमुख विशेषता है कि वे विरोध के किसी भी स्वर को बर्दास्त नहीं करते हैं।तानाशाही प्रवृति के लोग स्वयं को श्रेष्ठ और सही मानते हैं।उक्त विचार पूर्व विधायक,अ भा कांग्रेस सेवादल वेस्ट ज़ोन के प्रभारी चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने गाँधी चौक मैदान कांग्रेस भवन में प्रदेश कांग्रेस सेवादल द्वारा आयोजित एक दिवसीय सत्याग्रह धरना शांति मार्च आंदोलन सभा को सम्बोधित करते हुये कहा उन्होंने कहा कि उसी प्रवृत्ति से राहुल गाँधी का संसद से निलंबन लोकसभा द्वारा आवास ख़ाली करने की नोटिश देना इनकी नीयत को दरसाती है ।श्री बाजपेयी ने कहा इसलिए तानाशाह दूसरे विरोधी विचारों को बर्दास्त नहीं कर पाते हैं।उनका यह भी मानना है कि जो उनके खिलाफ बोलते है या आलोचना करते है वे सभी उनके दुश्मन हैं।वे इसलिए दुश्मन का खात्मा करना आवश्यक समझते है।
जनवाद की रक्षा तभी संभव जब विरोधी ताकत निडर होकर अपनी बात रख सके।यह माहौल अ भा मुख्य संगठक लालजी देसाई के निर्देशन में देश के प्रत्येक राज्यों,जिलों,ब्लाकों में सेवादल सेनानी कर रहे है । आज हर जगह ये वातावरण बनाना आवश्यक हैं। अन्यथा तानाशाह आतंक का राज कायम करेगा।श्री बाजपेयी के गाये देश भक्ति गीत गाँधी भजन व नारों ने जोश दिला दिया ।
उसी कड़ी को बढ़ाते हुये छत्तीसगढ़ के प्रभारी राष्ट्रीय सचिव प्रताप नारायण मिश्रा ने मोदी राज्य में हिटलर वाद की जमकर आलोचना करते हुये आरोप लगाया कि आज लोकतंत्र की हत्या की जा रही है जनता की आवाज़ उठाना गुनाह हो गया है कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी सेवादल पूरे राज्य में आंदोलन करेगा वो स्वतः शामिल होंगे ।
धरना सत्याग्रह आयोजन की अध्यक्षता करते हुये प्रदेश कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक अरुण ताम्रकार ने कहा कि आज से राज्यों के प्रत्येक जिलों में 15 अप्रेल तक रेलवे स्टेशन,बस स्टेंड मेन चौराहों में धरना सत्याग्रह ,शांति मार्च का आयोजन किया जावेगा ।
आज दोपहर 12-00 बजे से गाँधी मैदान प्रतिमा में सेवादल सेनानियो ने सत्याग्रह किया एवं शाम 4-00 बजे गाँधी प्रतिमा से डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा तक शांति मार्च किया ।
धरना आयोजन में राष्ट्रीय पदाधिकारी चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,प्रताप नारायण मिश्रा सहित प्रदेश अध्यक्ष अरुण ताम्रकार,अति.मुख्य संगठक संतोष पांडेय.राजेश गुप्ता.मनोज वर्मा,महिला संगठक मंज़ूलता आनन्द,यंग ब्रिगेड संयोजक बिलियन बंसोड,अन्नपूर्णा ध्रुव,मनीषा श्रीवास,संधिया राव,उतरा सूर्यवंशी,आशा सिंह,ललित मंडावी,घनश्याम वर्मा सहित काफ़ी संखिया में पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
सर्व प्रथम महात्मा गाँधी प्रतिमा में माल्यार्पण समूह में सलामी वन्देमातरम् से धरना सत्याग्रह प्रारंभ हुआ व डॉक्टर अम्बेडकर प्रतिमा में राष्ट्रगान से समापन हुआ । कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष पांडेय ने किया ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *