नरगोड़ा में हनुमान जन्मोत्सव पर किया गया प्रसाद वितरण
बिलासपुर/ सीपत/ सतीश यादव –बिलासपुर से लेकर सीपत तक हर चौक चौराहो में जगह जगह हनुमान जन्मोत्सव पर बाजे गाजे के साथ प्रसाद वितरण का कार्यक्रम की जगहों में किया गया इसी तरह सीपत क्षेत्र के
समीप ग्राम नरगोड़ा में हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें सभी हिंदू भाई और गांववासियों का सहयोग रहा जिसमें दीपक वैष्णव. रमेश साहू अभिषेक मराठा गोपाल साहू सुरेश जायसवाल भुनेश्वर श्रीवास परमेश्वर लोनिया भुनेश्वर लोनिया लोवेश सभी बजरंगी भाइयो का सहयोग रहा और हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ।