
बिलासपुर/ ब्यूरो
छत्तीसगढ़ पर्यटन स्थल घूमने का प्लान तो पर्यटन विभाग दे रहा ऑफर
बिलासपुर
गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं। लोग परिवार के साथ घूमने-फिरने जाने के लिए पर्यटन स्थल का चयन करना शुरू कर दिए हैं। लोगों को अपने पर्यटन स्थलों की तरफ आकर्षित करने के लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग ने समर आफर तैयार किया है। जिसमें पर्यटन विभाग की तरफ से बनाए गए 15 रिसार्ट में रुकने पर 50 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। ये छूट एक अप्रैल से शुरू होकर 30 जून तक जारी रहेगी। वहीं, कुछ रिसार्ट में वर्षा ऋतु में छूट दी जाएगी, जिसमें हरेली इको रिसार्ट मोहदा बारनवापारा और सोनभद्र टूरिस्ट रिसार्ट आमाडोब शामिल है।यहां पर एक जुलाई से 30 सितंबर तक 50 फीसद छूट देने का प्रावधान है। जो लोग यहां जाने के लिए पहले अपनी बुकिंग करा चुके हैं, उनके पैसे रिसार्ट से चेक-आउट करते समय दी जाएगी।
//पयर्टन को बढ़ावा देने का प्रयास//
पर्यटकों को रिसार्ट की ओर आकर्षित करने के अलावा छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। गर्मी के दिनों में लोग घूमने जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल ने छूट देने का प्रविधान किया है। गर्मी के मौसम को देखते हुए और प्रदेश के अलावा अन्य जगहों से आने वाले पर्यटकों के लिए यह सुविधा शुरू की है। छूट से पर्यटकों का रुझान बढ़ेगा। प्रदेश के अमूमन सभी पर्यटन स्थल प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर हैं। एक बार पहुंचने के बाद निश्चित रूप से प्रदेश और बाहर से आने वाले पर्यटकों को छत्तीसगढ़ का पर्यटन स्थल भाएगा
//वाटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर का ले सकते हैं मजा//
गर्मी की छुट्टियों में यदि आप दो से तीन दिन का टूर प्लान कर रहे हैं, तो आपको छत्तीसगढ़ के मिनी गोवा के नाम से प्रसिद्ध कोरबा से 35 किलोमीटर की दूरी में स्थित सतरेंगा बोट क्लब रिसार्ट आपके लिए बेहतर आप्शन रहेगा। यहां पर वाटर स्पोर्ट्स के साथ ही आप एडवेंचर गेम्स का भी मजा ले सकते हैं। बांगो जलाशय में मोटर बोटर, वाटर स्कूटर, रेस्क्यू बोट का लुत्फ उठा सकते हैं। रिसार्ट से लगी पहाड़ी एडवेंचर गेम्स की भी सुविधा उपलब्ध है। रिसार्ट के चारों तरफ प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण सुकून देता है।
//प्राकृतिक सुंदरता का ले सकते हैं मजा//
कवर्धा स्थित बैगा एथनिक रिसार्ट सरोधादादर रिसार्ट प्राकृतिक सुंदरता से घिरा हुआ है। यहां पर चिल्फी घाटी देख सकते हैं। इससके साथ ही सुपाखार जाक जंगल सफारी का भी मजा ले सकते हैं। फारेस्ट विभाग का वाच टावर बना हुआ है, जिसमें प्राकृतिक सुंदरता का बहुत अच्छा व्यू देखने को मिलता है। साथ ही बैगा जनजाति के रहन-सहन को नजदीक से देखने का मौका मिलता है। यहां से भोरमदेव भी जा सकते हैं।
//ऊपर की तरफ बहता हुआ पानी आकर्षण का केंद्र//
छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाने वाला मैनपाट के शैला और कर्मा रिसार्ट में भी 50 फीसदी छूट की सुविधा है। यहां पर ऊपर की तरफ बहता हुआ उल्टा पानी आकर्षण का केंद्र है। साथ ही दलदली भूमि भी पर्यटकों को भाता है।यहां पर लोग जमीन में कूदते है, जिससे आसपास की धरती हिलती है। नीचे पानी है, लेकिन पैर में कीचड़ नहीं लगता है।तिब्तियों का मंदिर भी आकर्षण का केंद्र है। यहां पर तिब्बतियों की संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलता है।
