सर्व यादव समाज सरकंडा अरपा परिक्षेत्र का वार्षिक बैठक सम्प्पन
बिलासपुर/ सतीश यादव (सीपत) – सर्व यादव समाज सरकंडा अरपा परिक्षेत्र का वार्षिक बैठक गीतांजलि सिटी फेस २ बहत राई बिलासपुर में आयोजित किया गया जिसमें अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष का चुनाव किया गया जिसमें सर्व स्म्मात्ती से एक पुन राम फल यादव खमतराई को अगले तीन साल के कार्य काल के लिए पुन अध्यक्ष निर्वाचित किया गया सचिव संतोष यादव शिक्षक चिंग राज पारा को चुना गया *