देश दुनिया वॉच

1200000 के सोने के आभूषण चोरी करने वाला फर्जी पत्रकार रूपचंद राय और साथी गिरफ्तार

Share this

बिलासपुर/सुधीर तिवारी-

12 लाख के सोने के आभूषण की चोरी करने वाले फर्जी पत्रकार रूपचंद राय और उसका साथी गिरफ्तार।

बिलासपुर मस्तुरी

मस्तूरी – सोने चांदी का आभूषण बेचने वाले व्यवसायी शंकर साहू, अपनी मां कमलाबाई साहू के साथ फेरी लगाकर घर घर जाकर सोने चांदी के जेवर बेचने का काम करते है जो 4 अप्रैल को ग्राम भरारी थाना पचपेड़ी आए थे। ग्राहक को सोने चांदी के जेवर दिखा रहे थे, इसी बीच इसके सामान के बीच से सोने के गहनों से भरा एक डब्बा जिसमें करीब 12 लाख रुपए के सोने के जेवर थे को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था , आसपास ढूंढने पर पता नहीं चला तब प्रार्थी परेशान होकर थाना पचपेड़ी आकर रिपोर्ट दर्ज कराए। पुलिस टीम द्वारा तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह ( IPS ) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी को मामले में तत्काल संज्ञान लेने एवं आवश्यक कदम उठाने निर्देश दिए थे जिस पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर गंभीरता से जांच की गई प्राप्त प्रत्येक सूचना को एक सूत्र में पिरो कर की गई जांच एवं संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ पर उपरोक्त आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई पूछताछ में दोनों आरोपी विजय कुमार सूर्यवंशी पिता नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी उम्र 24 साल निवासी गोडाडीह और रूपचंद्र राय पिता अशोक कुमार राय उम्र 26 साल निवासी गोड़ाडीह थाना पचपेड़ी लुटे गए एवं चोरी करना स्वीकार किए तथा चोरी किए गए संपूर्ण समान को अपने घर पर छुपा के रखे थे जिसे बरामद किया गया। आरोपियों सेे संपत्ति बरामद कर धारा 379 , 34 भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें न्यायालय में पेश किया जावेगा। इस मामले में विशेष रूप से निरीक्षक बृजलाल भारद्वाज थाना प्रभारी पचपेड़ी , सउनि सहेत्तर कुरें , प्रधान आरक्षक रामबहोर सिन्हा , दुलारसाय पैकरा , आरक्षक शिवधन बंजारे , सागर खटकर , राकेश आनंद , रघुनाथ रेड्डी , नीता यादव , देवेंद्र मरकाम योगदान रहा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *