एक युवक ने परसा के पेड़ पर लगाई फांसी
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
रतनपुर, पाली,,,मिली जानकारी के अनुसार बंधियापारा सिल्ली निवासी एक युवक ने फांसी पर लटक कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली
पाली,, सिल्ली ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम बधियापारा में दुर्गेश पटेल पिता समेलाल पटेल नामक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन समाप्त कर लिया, मिली जानकारी के अनुसार बंधियापारा निवासी दुर्गेश पटेल पिता समेलाल पटेल ने सिल्ली बंधियापारा रोड किनारे परसा के पेड़ पर फांसी लगा ली, जिसे आज सुबह ग्रामीणों ने देखा और देखते ही देखते यह खबर गांव में आग की तरह फ़ैल गई, घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हों गई, फांसी की सूचना ग्रामीणों ने पाली पुलिस को दी, जिस पर सूचना पाकर पाली पुलिस मौके पर पहुँच कर पंचनामा तैयार कर बाडी को पोस्ट मार्टम के लिए पाली भेजा गया, मौके पर पाली तानाखार विधायक श्री मोहित राम केरकेट्टा भी पहुंचे, युवक ने फांसी क्यों लगाई इसकी पतासाजी के लिए पाली पुलिस जांच में जुटी हुई है