देश दुनिया वॉच

अजब-गजब : कलयुगीं पिता ने नाबालिग बेटी की 3 अलग-अलग युवकों से कराया विवाह, तीनों पतियों से वसूली मोटी रकम

Share this

राजस्थान। CRIME NEWS : बूंदी जिले आजीबों गरीब खबर आ रही है में यहां नाता विवाह प्रथा, चारी प्रथा, झगड़ा प्रथा समाज में नासूर बनती जा रही है, यहां एक बेरहम पिता ने रुपयों के लालच में अपनी 17 साल की नाबालिग बेटी का महज तीन माह के अवधि में तीन अलग-अलग युवकों से नाता विवाह करा डाला. हैवान बने इस पिता ने तीनों बार पीड़िता के तीनों पतियों से मोटी रकम वसूली. ये तीनों युवक नाबालिग से दुगुनी उम्र के थे. नाता दर नाता होने से पीड़िता गर्भवती (Pregnant) हो गई. मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने पीड़िता के पिता, तीनों पतियों और एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

हिंडौली थानाधिकारी मुकेश मीणा ने बताया की आरोपी पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की पहली बार सगाई और नाता विवाह 22 जनवरी 2023 को भीलों की बस्ती निवासी राजेश उर्फ राजू सैनी से करवाया, उसके बदले राजेश सैनी से रुपये लिये। उसके बाद 25 फरवरी को माता जी का बरड़ा सथूर निवासी कालूलाल सैनी के साथ नाता प्रथा के 60 हजार रूपये, चारी व झगड़े के 1 लाख 20 हजार लेकर बेटी का यह नाता विवाह कराया था। उसके बाद 3 मार्च को ओवण निवासी बनवारी सैनी से दो लाख 10 हजार की राशि लेकर बेटी का तीसरा नाता विवाह करवा दिया।

आरोपी ने अपनी बेटी का जिन तीन युवकों के नाता विवाह कराया वे तीनों ही पीडिता से दुगुनी उम्र के थे। इस दौरान पीड़िता के साथ उसके पतियों द्वारा मारपीट भी की गई। इन तीन माह में गर्भवती भी हो गई। इसी बीच गोविंद सैनी नाम का युवक नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले गया।

उसके बाद पीड़िता किसी तरह अपने जीजा के साथ बाल कल्याण समिति कार्यालय पहुंची। जहां उसने समिति अध्यक्ष सीमा पोद्दार के समक्ष आपबीती सुनाई। पीड़िता की दास्तां सुनकर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष भी दंग रह गई। उन्होंने तत्काल बालिका के बयान दर्ज करवाकर उसका मेडिकल करवाया। फिर बाल कल्याण समिति के हस्तक्षेप पर पीड़िता के पिता सहित तीनों पतियों और उसे भगाकर ले जाने वाले युवक के खिलाफ हिंडौली थाना पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कराया गया।

पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने पहले राजेश, गोविंद और बनवारी सैनी को गिरफ्तार किया। उसके बाद में मंगलवार को पीड़िता के आरोपी पिता और उसके तीसरे पति कालूलाल सैनी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों कोर्ट में पेश किया। तहां से दोनों को भी जेल भेज दिया। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *