किसान महासम्मेलन में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे,तथा आबकारी मंत्री कवासी लखमा हुए शामिल।
आफ़ताब आलम
बलरामपुर/ बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत महाराजगंज हाईस्कूल ग्राउंड में किसान महासम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में क्षेत्र के किसान, कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
किसान महासम्मेलन में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे,तथा कवासी लखमा बलरामपुर- रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक वृहस्पत सिंह,सामरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक चिंतामणि महाराज शामिल होकर किसान सभा को संबोधित किए।
किसान सम्मेलन में पहुंचे छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा तथा रविंद्र चौबे ने सर्व प्रथम मिलेट कैफे का फीता काटकर उद्घाटन किया, तत्पश्चात बलरामपुर जिला मुख्यालय में बने शहीद स्मारक में स्थापित किए गए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभा स्थल महाराजगंज के लिए रवाना हुए।
महाराजगंज सभा स्थल पर किसान सम्मेलन के अवसर में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों का स्टाल प्रदर्शनी लगाएग था, जिसका मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे तथा कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा के द्वारा अवलोकन किया गया।
वही मुख्य अतिथि के द्वारा करोड़ों रुपए के निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि देश की मोदी सरकार ने विपक्ष के आवाज को दबाना चाहती है, हमारे नेता राहुल गांधी ने अदानी के मामले को लेकर सदन में जब चर्चा कर रहे थे, उस समय उनका माइक बंद कर दिया गया, सांसद सदस्यता समाप्त कर दी गई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश में हिटलर सही चल रहा है।
महंगाई चरम सीमा पर है, गरीब किसान महंगाई की मार झेल रही है, इसी वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव छत्तीसगढ़ में है, आप लोग कांग्रेश के भूपेश बघेल की सरकार बनाइए, आपके क्षेत्र के विधायक बृहस्पति सिंह को चुनाव जीता कर भेजिए, ताकि किसानों के मजदूरों का गरीबों का आदिवासियों का भला हो सके।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बलरामपुर कलेक्टर विजय दयाराम के, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम, एसडीएम भरत कौशिक, तथा कांग्रेश पदधिकारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रिपुजीत सिंह देव, डवरा से परमेश्वर गुप्ता,संजीव गुप्ता,मुन्ना गुप्ता,सहित विधायक वृहस्पत सिंह के समर्थक हजारों की संख्या में मौजूद थे।