रायपुर वॉच

“”शतरंज तिहार””का हुआ समापन…सभी को पछाड़ कर रेलवे के श्री विनोद शर्मा बने चैंपियन””

Share this

रायपुर। “छ. ग. योग आयोग के अध्यक्ष  ज्ञानेश शर्मा एवम रायपुर नगर निगम के पूर्व महापौर और वर्तमान सभापति  प्रमोद दुबे,शहर कांग्रेस अध्यक्ष  गिरीश दुबे तथा वरिष्ठ पत्रकार श्री रामअवतार तिवारी जी ने किया ने किया पुरस्कार वितरण”

आशीष शर्मा स्मृति राज्य स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता 2023 का आज समापन हुआ

ओपन वर्ग में रेलवे के अंतरराष्ट्रीय वरीयता प्राप्त खिलाड़ी श्री विनोद शर्मा 6 अंको के साथ चैंपियन बने उन्होंने टॉप टेबल पर क्षितिज शर्मा के साथ बाजी बराबरी पर खेली उन्हें 21000रु नगद और मोमेंटो प्रदान किया गया, द्वितीय स्थानपर क्षितिज शर्मा रहे उन्हें 150000रु नगद एवम मोमेंटो एवम तृतीय स्थान पर वीवेक साहू रहे उनके भी 6 अंक रहे उन्हें 10000रु नगद एवम मोमेंटो प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता में सात चक्रों म3 कुल 7 खिलाड़ियों ने 6 अंक प्राप्त किये परन्तु बुकोज़ पॉइंट के आधार पर विजेता का चुनाव किया गया।

“”महिला वर्ग में दुर्ग की रिद्धिमा त्तिवारी विजेता बनी उन्हें 3100रु नगद एवम मोमेंटो प्रदान किया गया एवम रायपुर की सौम्य अग्रवाल उपविजेता बनी उन्हें 2100रु नगद और मोमेंटो प्रदान किया गया एवं तीसरे स्थान पर सी एस ई बी की भारती फेराव रही उन्हें 1100 रु नगद एवम मोमेंटो प्रदान किया गया।

“”विभिन्न कैटेगरी में अर्णव गोयल,हृत्वि जैन,शिल्प कुमार घोडेस्वर,देवांश जैन ,हितांशी मुदलियार,रुद्रांश खरे,,तनीषा ड्रोलिया बने चैंपियन,,

7 चक्रो में सम्पन्न हुई आशीष शर्मा स्मृति शतरंज स्पर्धा के सभी 152 परिणाम आ चुके है

अंडर 7 ओपन वर्ग में प्रथम रायपुर के अर्णव गोयल द्वितीय राजवीर अजवानी तृतीय दुर्ग के अयान मखीजा रहे।

अंडर 7 बालिका वर्ग में प्रथम रायपुर की हृतवी जैन , द्वितीय शावी जैन एवं तृतीय ध्वनि पाठक रही।
अंडर 9 ओपन वर्ग में प्रथम दुर्ग के शिल्प कुमार घोडेस्वर, द्वितीय रायपुर के प्रीतेश खाटूजा एवं तृतीय भव्यम झवर रहे।

अंडर 11 ओपन वर्ग में प्रथम देवांश जैन ,द्वितीय अक्ष चोपड़ा तृतीय श्रेय अग्रवाल रहे।

अंडर 11 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान हितांशी मुदलियार, द्वितीय आराध्या तिवारी एवं तृतीय स्थान अद्विका पांडे ने प्राप्त किया।

अंडर 13 ओपन वर्ग में प्रथम रुद्रांश खरे ,द्वितीय लक्ष्य गुप्ता एवम तृतीय इताश शर्मा रहे।

अंडर 13 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान तनीषा ड्रोलिया, द्वितीय अनन्या खूबचंदानी एवं तृतीय स्थान रिद्धिमा त्तिवारी ने प्राप्त किया।
बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड 4 वर्ष के उदयीमान खिलाड़ी लक्ष्य यादव को मिला एवम उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए आर्यवीर अग्रवाल,अक्ष मिंज और तमन्ना शर्मा को पुरस्कृत किया गया ।
इसके अलावा सीनियर कैटेगरी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए डॉक्टर बृजराज प्रसाद तिवारी ,श्री रुक्मण सिंह ठाकुर,श्री मेघनाथ बंसोड़ ,श्री किशोर कुमार सोनी एवम श्री निर्मल कुमार शर्मा को विशेष सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त स्पर्धा में प्रथम 20 स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को मेडल, और नगद इनाम से सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण प्रदेश योग आयोग के अध्यक्ष एवम लोक कर्म विभाग नगर निगम रायपुर के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा एवम रायपुर नगर निगम के सभापति श्री प्रमोद दुबे जी ने किया ,कार्यक्रम में रायपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री गिरीश दुबे जी ,वरिष्ट पत्रके श्री रामावतार तैयारी जी एवम खूबचंद बघेल वार्ड के अध्यक्ष श्री प्रशांत ठेंगड़ी जी एवम मितान के अध्यक्ष श्री आशुतोष शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे ,उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को कुल 71300 रु की नगद ईनामी राशि एवम 24 ट्रॉफी 8 विशेष आशीष शर्मा स्मृति मोमेंटो तथा 120 मेडल से खिलाड़ियों को सम्मानित किया ।
प्रदेश भर से आये 152 खिलाड़ियों में से 28 महिला प्रतिभागीयो ने हिस्सा लिया इसमें रायपुर के अलावा दुर्ग,राजनांदगांव,भिलाई, बस्तर,महासमुंद,रायगढ़,शक्ति, कोरबा, बस्तर सहित सुदूर इलाको से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

इस टूर्नामेंट के मुख्य निर्णायक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी,प्रशिक्षक एवम फिडे आर्बिटर श्री रोहित यादव एवं सहायक ऑर्बिटर हर्ष शर्मा और अनूप झा थे। टूर्नामेंट डायरेक्टर आनंद अवधिया थे।

आज के कार्यक्रम में मितान एवं रायपुर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष श्री आशुतोष शर्मा ,जिला शतरंज संघ के सचिव नवीन शुक्ला,शिवांश शुक्ला ,अजय पांडे,गौरव दीवान,सन्दीप दीवान,विनेश दौलतानी, गौरव पृथियानी,शारदा दुबे,संजय शर्मा,प्रमोद शर्मा,विवेक मिश्रा,अतुल शुक्ला,देवेश मिश्रा,देवेश शर्मा समेत ग्रीन आर्मी मितान एवम शहर के खेलप्रेमी उपस्थित थे।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *