रायपुर। शहर के प्रतिष्ठित पंडित ब्राम्हणपारा निवासी पं. रामजी पुराणिक का आकस्मिक निधन आज, शनिवार को हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 3 बजे मरवाड़ी श्मशान घाट में किया जाएगा। वे आशुतोष पुराणिक व संतोष पुराणिक के पिता व डॉ. रामनिहाल पुराणिक व डॉ. रामप्रकाश पुराणिक के बड़े भाई थे। वे पत्रकार संदीप पुराणिक, राजेश पुराणिक व कांग्रेस नेता सजल शर्मा के बड़े पिताजी थे।
पं. रामजी पुराणिक का निधन
