तापस सन्याल/रिशाली / वर्ष 2023- 24 मैं शहर सरकार रिशाली के महापौर शशि सिन्हा ने लाभ का बजट पेश किया राशि 120 41.16(एक सौ 20 करोड़ 41 लाख 16 हजार) राशि होगा कुल वय राशि11999.49(119 करोड़ 99 लाख 49 हजार) वर्ष 2023 -24 लाभ का बजट पारित 41.67 लाख(40 लाख 67 हजार) होल हल्ला के साथ एवं विरोध करते हुए भाजपा के पार्षद सभापति के समक्ष सभागार में नीचे विरोध करते बैठे हुए थे हाय हल्ला कर रहे थे वहीं सत्तापक्ष के कांग्रेस के पार्षद हल्ला कर रहे थे सभापति ने बहुमत के आधार पर बजट पास किया 2023- 24 मैं आय का स्रोत या राजस्व आय विभिन्न स्रोतों से प्राप्त किया जाएगा 40 करोड़ 21 लाख ₹66 हजार रुपए, मुख्य स्रोत से जैसा कि संपत्ति कर से 2023 -24 में 1100 करोड़ वसूला जाएगा, समेकित कर 2023- 24 मैं 3 करोड़ 30 लाख, अन्य कर से आए प्राप्त होगा 2023 -24 में 22 लाख रुपए, जलकर से प्राप्त होगा 23-24 में 4 करोड़ 57 लाख ₹5 हजार, अन्य से जैसे कि चुंगी क्षतिपूर्ति से 23-24 में एक करोड़ ₹4 लाख 50 हजार, अन्य अनुदान राशि प्राप्ति से 74 करोड़ 19 लाख 50 हजार है आय का अनुमान किया गया है इस समय प्राप्त अनुदान में सामाजिक सुरक्षा स्वास्थ्य भारत मिशन एवं इन समस्या समस्त प्राप्त अनुदान में विभिन्न केंद्रीय एवं राज्य शासन की योजनाओं से प्राप्त अनुदान राशि शामिल है 2023 24 में पूंजीगत वह₹40 करोड़ 37 लाख 19 हजार वह प्रावधान किया गया है, स्थापना व 23-24 में 17 करोड़ 30 लाख 30, हजार, सामान्य प्रशासन एवं संग्रहण प्रभार 23 24 के लिए राशि 4 करोड़ 36 लाख ₹95 हजार रुपए हनुमान रखा गया है नगर पालिक निगम रिसाली में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वाहन संसाधन बढ़ाने की दिशा में कदम उठाते डी आईमैक्स वाहन चलित शौचालय कॉउ कैचर मेरे महापौर निधि से चार पानी टैंकर एवं वित्तीय वर्ष में खरीदा खरीदा जाएगा महापौर निधि से खर्च का प्रावधान 100 लाख है डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करके हाथ रिक्शा के लिए अलावा जन स्वास्थ्य विभाग में दैनिक कार्य को करने के लिए संसाधन जुटा या जाएगा इसके लिए 23 24 में 100 लाख का प्रावधान रखा गया है, वैशाली निगम क्षेत्र में शिक्षा का विशेष महत्व है स्कूली बच्चों के सुरक्षा के उद्देश्य स्कूल के मुख्य गेट पर सीसी कैमरा के अलावा आत्मानंद स्कूल रिसाली पूरे ना एवं निवाई स्थित शासकीय विद्यालय में बैडमिंटन कोर्ट बनाने हेतु सौ लाख का प्रावधान रखा गया है, मरोदा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल ग्राउंड तैयार किया गया है यहां चेंजिंग रूम एवं दर्शकों के बैठने की व्यवस्था के लिए एवं पानी की व्यवस्था के लिए 2023 24 में 200 लाख रुपए खर्च का प्रावधान किया गया है शहर को अंधेरे से दूर रखने ट्यूबलर पोल हाई मार्क्स लाइट विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठान वाले क्षेत्र में पर्याप्त रोशनी व्यवस्था की जाएगी जिसके लिए राशि एक सौ पचास लाख का प्रावधान रखा गया है शहर वासियों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ दिलाने के लिए एवं उद्यानों को बेहतर कर पाथवे निर्माण एवं सर सुविधा युक्त रखाव के लिए एवं महिला स्वयं सहायता समूह को योजना तैयार की है ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर हो सके इसके लिए 250 लाख का प्रावधान रखा गया है, स्वच्छता की दौड़ में हमें तीसरा रैंक मिला है और बेहतर करने का हमें संयुक्त रूप से मिलजुल कर करना है कार्यों को समय पर पूर्ण करने अतिरिक्त मानव बल की आवश्यकता है इसके लिए शासन स्तर पर प्रचार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है नागरिकों को स्वच्छता से जोड़ने रिसाली निगम डस्टबिन उपलब्ध कराई जाए ताकि डोर टू डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्था अच्छे से हो सके एवं प्रतीश व्यापारी प्रतिष्ठान वाले क्षेत्र को सार्वजनिक जगह पर टवीनबीन लगाया जाएगा इसके लिए 257 लाख का प्रावधान रखा गया है रखा भूजल स्तर लगातार गिरता जा रहा है इसका परिणाम आने वाले समय में बेहतर कष्टदायक होगा जल को सहेजने की दिशा में हम कदम बढ़ा रहे हैं शासकीय एवं सार्वजनिक भवन के अलावा अन्य स्थानों पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए 200 लाख का प्रावधान है, पहले से वैशाली निगम क्षेत्र की सड़क की दशा सुधरी है और बेहतर करने के लिए सड़क मरम्मत व निर्माण के लिए राशि 600 लाख का प्रावधान रखा गया है स्टॉर्म वॉटर ड्रेन के लिए 300 लाख का प्रावधान, मिस्त्री के संधान तालाबों और पोखरा को सवारने का कार्य योजना तैयार है तालाबों के सुंदरीकरण गहरीकरण अकेला राशि 200 लाख खर्च करने का प्रावधान , कार्यालय विस्तार के लिए 16 का प्रावधान किया गया है वार्ड 8 रिसाली सेक्टर पश्चिम स्थित फुटबॉल ग्राउंड का विस्तार किया जाएगा ग्राउंड में फुटबॉल के अलावा अन्य खेले जा सके इसके लिए 200 लाख का प्रावधान है,बारिश के समय जलभराव की स्थिति को सुधारने के लिए चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण के लिए 100 लाख का प्रावधान है, प्रदेश के प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने 15 सो ₹1 नगर निगम रिसाली को विकास के लिए प्रदान किए हैं इसके लिए तहे दिल से धन्यवाद,
रिशाली के महापौर शशि सिन्हा ने किया लाभ का बजट पेश
