तापस सन्याल / रिशाली । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र साहू ने आज रिशाली नगर निगम के बजट पर भाजपा द्वारा मोहल्ला नारेबाजी से दुखी होकर काहे की विरोध करना बोलते विरोध कर रहे थे सबको मिलजुल कर विकास कार्य को आगे बढ़ाना चाहिए नगर निगम रिसाली बहुत ही कम समय में विकास के रोड पर चल रही है जिसे सत्ता पक्ष और विपक्ष आपस में बैठकर आपस में सामंजस्य बैठाकर विकास पर चलना चाहिए मगर जो आज बजट में भाजपा पार्षद द्वारा जिस तरह हरकत किया गया है यह एक निंदनीय है नगर निगम रिसाली में हमें विकास की गंगा बहाना है जिसके लिए हमें पुरजोर मेहनत एवं सामंजस्य बना कर चलना है मगर भाजपा कहती जो है करती उल्टा है यह बजट में आज दिखा प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रिशाली नगर निगम को 1500 लाख रुपए विकास कार्य के लिए प्रधान किए हैं जिससे वैशाली नगर निगम विकास के पथ पर दौड़ने लगेगी।
- ← रिशाली के महापौर शशि सिन्हा ने किया लाभ का बजट पेश
- CG NEWS : छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ अण्डर-16 के प्लेट कंबाइंड टीम में रिजुल देवांगन का चयन →