कुसमी(फिरदौस आलम) कुसमी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मोतीनगर में रोजगार सहायक सचिव के द्वारा रोजगार गारेंटी में काम किये हितग्राहियों के खाते से पंचायत सचिव के द्वारा अंगूठा लगा कर रुपये आहरण तो कर लिया जा रहा है, पर उन मजदूरों को उनकी मजदूरी भुगतान नही मिल पा रही है।
ऐसा ही मामला कुसमी विकासखंड के ग्राम पंचायत मोदीनगर का है, जहां पर रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरों को काम तो उपलब्ध कराया जा रहा है, और उन मजदूरों से मजदूरी करा कर अंगूठा लगवाते हुए उनकी मजदूरी भुगतान आहरण कर ली जा रही है, और उन गरीब मजदूरों को उनका मजदूरी भुगतान रोजगार सहायक सचिव के द्वारा नहीं किया जा रहा है। उनकी मेहनत की कमाई पर डाका डाल राशि गमन किया जा रहा है।
हमारे रिपोर्टर से बात करते हुए रोजगार गारंटी योजना के हितग्राहियों ने कहा कि रोजगार सहायक सचिव के द्वारा हमारे रोजगार गारेंटी में काम किये हुए रुपये को रोजगार सचिव के द्वारा हमसे अगुठा लगवाकर रुपये निकाल लिया गया, और हमारे काम किये हुए मजदूरी नही मिली है।
अब देखने वाली बात यह है की क्या खबर प्रकाशन के बाद भी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंचायत में काम किए हुए, मजदूरों का भुगतान की जांच करा, दोषी पंचायत सचिव पर कोई कार्यवाही करते हुए, मजदूरों को उनकी कमाई दिला पाते हैं या नहीं।