आफ़ताब आलम
बलरामपुर / विश्व टीबी दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में 2025 तक टीबी मुक्त बलरामपुर बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ लिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री बसंत सिंह ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए टीबी मुक्त बलरामपुर बनाने की पहल पर 21 दिवसीय कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी, तथा टीबी दिवस के अवसर पर सभी विकासखण्डों, जिला जेल एवं विकासखण्ड वाड्रफनगर स्थित वृद्धा आश्रम में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही रैली निकालकर टीबी रोग के संबंध में आमजनों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सी.एच.ओ., एम.ओ.टी.सी., डी.टी.सी. के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
विश्व टीबी दिवस के अवसर पर कार्यशाला सम्पन्न, 2025 तक टीबी मुक्त बनाने का लिया गया संकल्प
