कुसमी(फिरदौस आलम) आम आदमी पार्टी सामरी विधानसभा के कुसमी ब्लॉक में शकील अंसारी के नेतृत्व में ग्राम सदस्यता अभियान चलाया गया, जिसमें कुसमी विकासखण्ड के ग्राम देवरी में रिटायर्ड परचार्य धरम साय एवं पशु विभागीय के रिटायर्ड डॉ रामकेश्वर राम इन्होंने आम आदमी पार्टी के अच्छे विचारधारा को देखते हुए अपने साथियों साथ आम आदमी पार्टी में सदस्यता ग्रहण किया।
ग्राम सदस्यता अभियान में बलरामपुर जिला के संगठन मंत्री शकील अंसारी, कुसमी ब्लॉक अध्यक्ष रुबेन्द्र लकड़ा, सामरी ब्लॉक अध्यक्ष कामेश्वर रवि, सामरी विधानसभा संगठन मंत्री संतोष तिग्गा, नर्सिंग पैकरा, अजीत केरकेट्टा व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।