प्रांतीय वॉच

भरत देवांगन के नेतृत्व में आज युवा कांग्रेस द्वारा केंद्रीय में बैठी मोदी सरकार का पुतला दहन किया गया

Share this

 

दल्लीराजहरा ।  छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार,बालोद जिला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकडे के मार्गदर्शन में एवं डौंडीलोहारा विधानसभा के अध्यक्ष भरत देवांगन के नेतृत्व में हमारे नेता राहुल गांधी जी को सूरत हाई कोर्ट द्वारा 2 साल की सजा सुनाने के आक्रोश में आज युवा कांग्रेस दल्लीराजहरा द्वारा केंद्रीय में बैठी मोदी सरकार का आज पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया और राहुल गांधी के ऊपर लगाई गई बेबुनियाद इल्जाम को हटाने के लिए जनाक्रोश कर नारे बाजी करी गई।
विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन द्वारा कहा गया की राहुल गांधी के ऊपर लगाए गए ये आरोप और सजा सिर्फ केंद्रीय में बैठी मोदी सरकार की साजिश है और ये सिर्फ मोदी और अडानी को मिलाने का प्रयास है,ये सिर्फ हमारे नेता राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए साजिश रची जा रही है,जिसमे मोदी और अडानी भाई भाई का रिश्ता निभा रहे है l

आज इस जनाक्रोश पुतला दहन कार्यक्रम में दल्लीराजहरा नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक बांबेश्वर,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री विवेक मसीह,जसविंदर सिंह गिल,स्वप्निल तिवारी,सलमान खान,पूर्व जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मनीष सेन,दिनेश यादव,हेमंत पटेल,चंदन ठाकुर, नीरज साहू,राहुल कड़पती,रंजीत बघेल, अदीभ भगत,विकास जैन,आयन अहमद,मुकेश पटेल,खिलेश पटेल,राहुल पाठक,नदीम,जगज्योंत,इरफान,विनय देवांगन,अक्षय, कृशांत कुमार आदि बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *